गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 35वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां शुभमन गिल के सामने अक्षर पटेल होंगे. जोकि 19 अप्रैल को 3.30 बजे खेला जाएगा. गुजरात इस मैच में जीत दर्ज करके 10 अंक से पड़ाव पर पहुंचना चाहेगी. वही दिल्ली की नजर छठी जीत पर होगी.
गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2025 के अंकतालिका में टॉप 2 पर है. मगर क्या इस मैच में बारिश फैंस का मजा किरकिरा करेगी. यहां गर्मी खिलाड़ियों को सताएगी. आइए जानें अहमदाबाद के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
जानें अहमदाबाद के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार 19 अप्रैल को अहमदाबाद में खिलाड़ियों को गर्मी सताएगी. इस दिन तापमान 41 से लेकर 24 डिग्री सेल्सियस तक रहेगी. वही इस मैच में बारिश की संभावना ना के बराबर रहने की उम्मीद जताई जा रही है.
इस दौरान हवा की गति लगभग 19 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. जबकि आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) का स्तर करीब 18% रहेगा. लेकिन मैच में होने के चलते खिलाड़ियों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
जीटी और डीसी की टीम का स्क्वाड
दिल्ली कैपिटल्स टीम: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दुशमंथा चमीरा, फाफ डु प्लेसिस, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी
गुजरात टाइटंस टीम: साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, महिपाल लोमरोर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, जयंत यादव, कुलवंत खेजरोलिया, ईशांत शर्मा, दासुन शनाका, करीम जानत, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

GT VS DC Weather Report: सताएगी गर्मी या बरसेंगे बादल, जानें अहमदाबाद के मौसम का हाल