आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. जिसकी तैयारी में सभी टीमें जुटी हुई हैं. इसी बीच स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) ने आईपीएल चेयरमैन को एक लेटर लिखा है. जिसमें मैचों दौरान स्टेडियम में शराब और तंबाकू के प्रचार पर रोक के लिए पत्र है.
इस लेटर में लिखा गया है कि भारत में इस समय बड़ी तेजी से बीमारियां, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां तेजी से बढ़ रही है. जिसकी सबसे बड़ी वजह तंबाकू और शराब है. भारत में शराब से हर साल 14 लाख लोगों की मौत होती है.
आईपीएल में खूब होते हैं तंबाकू और शराब के प्रचार
आईपीएल के सीजन में हर राज्य के स्टेडियम तंबाकू और शराब के एड से पट जाते हैं. जिसका विरोध पहले ही हो चुका है. लेकिन पहली बार स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) ने इसपर रोक लगाने के लिए आईपीएल के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल को लेटर लिखा है.
India's Health Ministry urges @IPL to enforce a complete ban on tobacco & alcohol ads, including surrogate promotions, this season starting March 22.#IPL2025 #PublicHealth @DghsIndia pic.twitter.com/CXjUyrqWvZ
— All India Radio News (@airnewsalerts) March 10, 2025
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आईपीएल के चेयरमैन से आग्रह किया है कि 22 मार्च से शुरू होने वाले इस सीजन में सरोगेट प्रमोशन सहित तंबाकू और शराब के विज्ञापनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए.
22 मार्च को खेला जाएगा पहला मैच
आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता के इर्डन गार्डन मैदान में गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. जिसमें विराट कोहली से लेकर रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे. आईपीएल को भारत में फैंस एक त्योहार की तरह सेलिब्रेट करते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

IPL में शराब और तंबाकू के विज्ञापनों पर लगेगा बैन? DGHS ने आईपीएल चेयरमैन को लिख पत्र