भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब फाइनल में न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर जीत ली. भारत अब 3 महीने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी. इस दौरान भारत के खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेंगे. तो वही हेड कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की पूरा प्लान रेडी करेंगे. टीम इंडिया को 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में खेलनी हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार हेड कोच गौतम गंभीर अगले 2 साल का प्लान तैयार कर रहे हैं. जिसमें विश्व टेस्ट चैंपियंसशिप और टी20 विश्व कप 2026 शामिल हैं. वही गंभीर लाल और सफेद बॉल के प्लेयर्स को एक में मिक्स नहीं करना चाहते हैं.
वही ऐसी भी खबरें हैं कि भारत के हेड कोच गौतम गंभीर इंडिया ए के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाना चाहते हैं. जिसको लेकर उन्होंने बीसीसीआई से भी बात कर ली है. गंभीर अगर इंडिया ए के साथ जाते हैं. तो वो भारत के पहले हेड कोच बन जाएंगे.
इंडिया ए दौरे पर क्यों जाना चाहते हैं गंभीर
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार गौतम गंभीर इसलिए इंडिया ए का साथ इंग्लैंड के दौरे पर जाना चाहते हैं. जिससे वो खिलाड़ियों का आकलन नजदीक से कर सके. इस लिए उन्होंने खुद बीसीसीआई से इस दौरे पर जाने की इच्छा जताई हैं.
गौतम अपनी कोंचिग के अंडर भारत को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज दिलाने चाहते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को उनकी कोंचिग के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी. जिसको लेकर गौतम अब एक भी गलती करने के मूड में नहीं दिखाई दे रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद गौतम गंभीर के निशाने पर इंग्लैंड सीरीज, अभी से तैयार कर रहे पूरा प्लान!