आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी. जिसके साथ ही भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के साइकिल की शुरूआत हो जाएगी. इस अहम सीरीज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पत्नी नताश के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे हैं.
उनकी कोचिंग में भारतीय टीम का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में काफी खराब रहा है. 10 साल के बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में इंडियन टीम को ऑस्ट्रेलिया ने धूल चटा दी थी. ऐसे में इंग्लैंड दौरे से पहले गंभीर भगवान के शरण में पहुंच गए हैं. इस सीरीज के स्क्वाड का ऐलान भी जल्द किया जाएगा. जिसकी बैठक के लिए गौतम गंभीर मुंबई पहुंचे हैं. क्योंकि भारतीय टीम को नए टेस्ट कप्तान की घोषणा भी करनी है.
न्यूजीलैंड के हाथों घर पर मिली थी शर्मनाक हार
भारतीय टीम को टेस्ट इतिहास में पहली बार न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू सरजमीं पर क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था. गौतम गंभीर अबतक के कार्यकाल में भारत ने कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें टीम इंडिया को सिर्फ 3 मैच में जीत मिली है. वही 6 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है.
मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर में परिवार के साथ दर्शन करते भारतीय टीम के कोच @GautamGambhir pic.twitter.com/pgE4pzvJ53
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) May 15, 2025
ऐसे में गौतम गंभीर टेस्ट क्रिकेट में अपना ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर करना चाहेंगे. जिसकी शुरूआत इंग्लैंड के खिलाफ दौरे से शुरू होगी. गंभीर इस सीरीज के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं.
यहां भी खबर पढ़े- Jos Buttler Replacement: जोस बटलर हो जाएंगे बाहर! PSL का खिलाड़ी गुजरात टाइटंस का बनेगा हिस्सा
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

इंग्लैंड दौरे से पहले पत्नी के साथ Siddhivinayak Temple पहुंचे गौतम गंभीर, देखें VIDEO