भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास लेने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके सरकारी आवास वर्षा में खास मुलाकात की है. फडणवीस ने रोहित के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी एक्स पर शेयर की है और एक नोट भी लिखा है. हालांकि इस फोटो को देखने के बाद फैंस ऐसा कहने लगे हैं कि क्रिकेट के बाद रोहित राजनीति की पिच पर उतरने वाले हैं. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या लिखा है. 

फडणवीस ने शेयर किया पोस्ट

देवेंद्र फडणवीस ने रोहित शर्मा के साथ खास मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, भारतीय क्रिकेट रोहित शर्मा का मेरे सरकारी निवास वर्षा में स्वागत है. उनसे मिलकर और उनसे बातचीत करके बहुत खुशी हुई. मैंने उन्हें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर शुभकामनाएं दीं और उनके अगले अध्याय के लिए सफलता की कामनाए की. 

रोहित ने क्यों की फडणवीस से मुलाकात?

आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से अलविदा कह दिया है. उसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से खास मुलाकात की है. लेकिन अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि रोहित फडणवीस से क्यों मिले हैं. लेकिन इस मुलाकात से क्रिकेट प्रेमियों और राजनीति में हलचल जरूर तेज हो गई है. 

आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने बीते साल जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के संन्यास ले लिया था. उसके बाद अब 2025 मई में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. हालांकि अभ वो वनडे क्रिकेट पर अपना फोकस रखेंगे और 2027 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से भी संन्यास ले सकते हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
former indian test captain Rohit sharma meet Maharashtra chief minister Devendra fadnavis at his residence know what he said
Short Title
क्या पॉलिटिक्स में आएंगे रोहित शर्मा, महाराष्ट्र के सीएम से की मुलाकात
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rohit Sharma devendra fadnavis
Caption

Rohit Sharma devendra fadnavis

Date updated
Date published
Home Title

क्या पॉलिटिक्स में आएंगे रोहित शर्मा, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद छिड़ी चर्चा
 

Word Count
346
Author Type
Author
SNIPS Summary
टेस्ट क्रिकेट के संन्यास के बाद रोहित शर्मा ने महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस से खास मुलाकात की है, जिसके बाद रोहित के राजनीति में उतरने की चर्चा होने लगी है.