टीम इंडिया के स्टार दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद अब विराट टेस्ट जर्सी में भी नजर नहीं आएंगे. हालांकि इस बार करोड़ों फैंस का दिल टूट गया है. लेकिन ये एक न एक दिन होना ही था. वहीं अब पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने विराट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
रवि शास्त्री ने स्टारस्पोर्ट्स से कहा, "वो भारतीय क्रिकेट की सेवा करने के लिए वनडे क्रिकेट खेलेंगे. लेकिन मैं ये जानता हूं कि विराट कोहली जब भी पूरी तरह क्रिकेट को छोड़ेंगे,त तो वो इस खेल से बहुत दूर चले जाएंगे. वो ऐसे इंसान नहीं हैं, जो कोच बनना या ब्रॉडकास्टर की भुमिका निभाना चाहेंगे. वो एक चैंपियन खिलाड़ी हैं. यही वो चीज है, जो मैं हमेशा याद रखना चाहूंगा कि उन्होंने कभी एक इंच भी हार नहीं मानी है."
उन्होंने आगे कहा, "मुझे यकीन है कि विराट में दो साल का टेस्ट क्रिकेट अभी भी बचा हुआ था. मैं उन्हें इंग्लैंड में इस गर्मी में देखना पसंद करता. इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें कप्तानी देना सही विकल्प होता. लेकिन वो अच्छी तरह जानते होंगे कि उन्होंने छोड़ने का निर्णय क्यों लिया है. शायद हो सकता हो कि मानसिक थकान की वजह से. वो अन्य खिलाड़ियों की तरह ही फिट हैं. वो अपने शरीर को अच्छी तरह से जानते हैं."
विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. हालांकि उन्होंने 30 शतक भी ठोके हैं. विराट 10,000 हजार रन से केवल 770 रन दूर थे, जो एक बड़ा रिकॉर्ड भी है. लेकिन अब वो इस रिकॉर्ड को नहीं बना पाएंगे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

विराट कोहली
'विराट पूरी तरह क्रिकेट को छोड़ देंगे...' पूर्व भारतीय कोच ने Virat Kohli को लेकर दिया बड़ा बयान