डीएनए हिंदी: श्रीलंका में खेले जाए रहे इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Emerging Asia cup 2023) का खिताबी मुकाबला भारत ए और पाकिस्तान ए (India A vs Pakistan A) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें जब ग्रुप स्टेज में आमने सामने हुई थीं तो पाकिस्तान को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. ये मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium Colombo) में खेला जाएगा. भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच पिछला मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था जहां ग्रीन आर्मी चारों खाने चित्त नजर आई थी. इस मुकाबले में यश धुल की अगुवाई में टीम इंडिया इतिहास को दोहराना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के इस क्रिकेटर की मां विराट कोहली से मिलकर हुईं इमोशनल

कोलंबो का आर प्रेमदासा स्टेडियम श्रीलंका के पूराने स्टेडियम में से एक है. यह 1986 में बनकर तैयार हुआ था. यहां अब तक 8 टेस्ट, 154 वनडे और 55 टी20 मैच खेले जा चुके हैं. वनडे के आंकड़ों की बात की जाए तो यहां 83 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है. तेज गेंदबाजों को शुरुआत में यहां काफी मदद मिलती है तो स्पिनर्स गेंद पूरानी होते ही हावी हो जाते हैं. पहली पारी का औसत स्कोर 231 रन है तो दूसरी पारी में यहां सिर्फ 191 रन ही बन पाते हैं. 

श्रीलंका की टीम ने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 291 रनों का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया था. आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजी के अनुकूल माना जाता है. विकेट पर तेज गेंदबाजों को अच्छी गति और उछाल मिलती है. दूसरी पारी में यहां स्पिनर्स काफी हावी हो जाते हैं यही वजह है कि यहां लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो जाता है. 

Emerging Teams Asia Cup 2023 के लिए India A

साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश धुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, हर्षित राणा, युवराज सिंह डोडिया, आरएस हंगरगेकर, नितीश रेड्डी, आकाश सिंह, प्रभसिमरन सिंह और प्रदोष पॉल.

Emerging Teams Asia Cup 2023 के लिए Pakistan A

सईम अयूब, तैयब ताहिर, मोहम्मद हारिस (कप्तान और विकेटकीपर), साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, कासिम अकरम, मुबासिर खान, अमद बट, मोहम्मद वसीम जूनियर, अरशद इकबाल, सुफियान मुकीम, हसीबुल्लाह खान, कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज और शाहनवाज दहानी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
emerging asia cup 2023 ind a vs-pak a pitch-report r Premadasa Stadium Colombo-pitch-analysis-India a vs pak a
Short Title
भारतीय टीम जीतेगी खिताब या पाकिस्तान के सिर चढ़ेगा ताज? जानें कैसी है कोलंबो की
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
emerging asia cup 2023 ind a vs-pak a pitch-report r Premadasa Stadium Colombo-pitch-analysis-India a vs pak a
Caption

emerging asia cup 2023 ind a vs-pak a pitch-report r Premadasa Stadium Colombo-pitch-analysis-India a vs pak a

Date updated
Date published
Home Title

भारत जीतेगा खिताब या पाकिस्तान के सिर चढ़ेगा ताज? जानें कैसी है पिच