डीएनए हिंदी: कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह का आईपीएल वाला फॉर्म दिलीप ट्रॉफी में भी जारी है. उन्होंने गुरुवार को वेस्ट जोन के खिलाफ शानदार पारी खेली. इस पारी ने एक बार फिर से चयनकर्ताओं को अपने फैसले पर विचार करने पर मजबूर कर दिया है. आपको बता दें कि हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया था लेकिन रिंकू सिंह को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गई. इसके बावजूद रिंकू सिंह निराश नहीं हुए और दिलीप ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में 69 गेंदों में 48 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए.
ये भी पढ़ें: 42 साल के कैप्टन कूल बिना बल्ला उठाए कमा रहे करोड़ों, नेटवर्थ में विराट कोहली को भी देते हैं टक्कर
दिलीप ट्रॉफी में सेमीफाइनल में सेंट्रल जोन के लिए खेलते हुए रिंकू सिंह ने धमाकेदार 48 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी से उन्होंने चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है. वेस्ट जोन के खिलाफ मैच में रिंकू ने उस समय यह पारी खेली जब टीम को जरूरत थी. आपको बता दें कि इस पारी के वाबजूद सेंट्रल जोन की टीम 128 रन पर ही ढेर हो गई. रिंकू सिंह के अलावा ध्रूव जुरेल ने 46 और सौरभ कुमार ने 12 रन बनाए. इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका और टीम 31 ओवर में ही ऑलआउट हो गई.
सूर्या और पुजारा ने भी जड़ा अर्धशतक
टीम के लिए रिंकू ने सबसे ज्यादा 48 रन की पारी खेली. इसके बाद अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट जोन ने 3 विकेट खोकर 150 रन बना लिए थे. चेतेश्वर पुजारा और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली. सूर्या ने भी काफी तेजी से रन बनाए. उन्होंने 58 गेंदों में 52 रन की पारी खेली जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था. अब तक वेस्ट जोन की कुल बढ़त 240 से अधिक रन की हो चुकी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टीम इंडिया में नहीं मिली जगह तो रिंकू सिंह ने बल्ले से दिया जवाब, दिलीप ट्रॉफी में खेली तूफानी पारी