आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रविवार का दिन फैंस के लिए सुपर संडे रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK Vs MI) के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने बाजी मारी है. हालांकि, इस मैच में सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और दीपक चाहर का एक वीडियो वायरल हुआ है. दीपक पहले चेन्नई सुपर किंग्स का ही हिस्सा थे, लेकिन इस बार मुंबई से खेल रहे हैं. जब धोनी बैटिंग के लिए क्रीज पर आए, तो दीपक चाहर ने उन्हें स्लेज करना शुरू कर दिया था. हालांकि, माही ने अपने परिचित अंदाज में इस चिढ़ाने का जवाब अपनी बैटिंग से दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
माही को स्लेज करना भारी पड़ा दीपक चाहर को
दीपक चाहर और महेंद्र सिंह धोनी के बीच काफी पुरानी दोस्ती है और दोनों ही प्लेयर्स एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. चेन्नई के लिए खेलते हुए दोनों के बीच में अच्छी बॉन्डिंग बन गई है. हालांकि, माही जब बल्लेबाजी के लिए आए, तो मुंबई की हार लगभग तय लग रही थी. ऐसे में चाहर ने उनका ध्यान भटकाने के लिए पास जाकर कुछ कहना शुरू कर दिया और फिर ताली बजाने लगे. धोनी ने उनको कोई जवाब नहीं दिया और उनके चेहरे पर किसी तरह के भाव नजर नहीं आ रहे थे. वह निश्चिंत और बिल्कुल शांत क्रीज पर टिके रहे.
Deepak Chahar tried to sledge MS Dhoni when Dhoni came at crease.😂😭 #MIvsCSK
— Ragib Irshad 🇮🇳 (@Ragib_Irshad0) March 23, 2025
Deepak Chahar Full Masti Mode With Mahi bhai ❤️💯 #TATAIPL #TATAIPL2025 #CSKvsMI pic.twitter.com/A5NxRVATSm
यह भी पढ़ें: Harbhajan Singh ने Jofra Archer को ऐसा क्या कह दिया कि हो गया बवाल, कमेंट्री से हटाने की हो रही मांग
मैच के बाद धोनी ने लिए चाहर के मजे
मैच खत्म होने के बाद धोनी ग्राउंड पर खड़े थे और मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे थे. जैसे ही उनके पूर्व टीममेट दीपक चाहरआए धोनी ने उन्हें मजाकिया अंदाज में बैट से मारा. इस घनटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस इसे माही के अंदाज में लिया जाने वाला बदला बता रहे हैं. बता दें कि आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने चाहर को 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. अपना डेब्यू मुकाबला उन्होंने चेन्नई के खिलाफ ही खेला है. इस मैच में वह सिर्फ एक ही विकेट डाल सके. इससे पहले वह लगातार 7 साल तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं.
Deepak Chahar MS Dhoni ke saath masti karta rehta hai, aur isiliye Dhoni bhi apne bat se isko ‘treatment’ dete hue—ekdum funny andaaz mein! Yeh scene toh blockbuster hai.😂#deepakchahar #msdhoni #dhoni #CSKvsMI pic.twitter.com/dMLgfSXqML
— I Love my India 🇮🇳❤️ (@teenagers50) March 23, 2025
यह भी पढ़ें: फिर हार से हुई मुंबई इंडियंस की 'ओपनिंग', 13 साल से पीछा नहीं छोड़ रहा नीता अंबानी की टीम का ये 'भूत'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

धोनी को स्लेज करते दिखे दीपक चाहर
Video: धोनी को दीपक चाहर कर रहे थे स्लेज, फिर माही ने इस अंदाज में लिया बदला कि फैंस की हो गई मौज