दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 10वां मैच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में 30 मार्च को खेला जाएगा. जिसमें अक्षर पटेल की सेना से पैट कमिंस के महारथी की भिड़त होगी. जिनके बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के 18वें सीजन में अबतक 2 मैच खेले है. जिसमें 1 में जीत तो वही 1 में हार का सामना करना पड़ा है. वही दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपना पहला मैच जीता है. हैदराबाद जीत की पटरी पर वापसी करना चाहेगी. जबकि दिल्ली अपने लय को जारी रखने की कोशिश करेगी. मगर क्या इस मैच में बारिश खलल डालेगी या नहीं? हम आपको विशाखापत्तनम के मौसम का पूरा हाल बताएंगे.
कैसा रहेगा विशाखापत्तनम के मौसम का हाल
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मैच में बारिश की संभावना ना के बराबर है. इस दौरान तापमान 32 से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
खिलाड़ियों को गर्मी से जूझना पड़ेगा. वही अगर मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ. तो दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिल जाएंगे.
किसका पलड़ा रहा है भारी
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 24 मैच खेले गए हैं. जिसमें हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है. उन्होंने 13 मैचों में जीत दर्ज की है. वही दिल्ली को 11 मुकाबले में जीत मिली है.
दोनों टीमों का स्क्वाड
दिल्ली कैपिटल्स: करुण नायर, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, डोनोवन फरेरा, केएल राहुल, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, अजय जादव मंडल, विप्रज निगम, मानवंत कुमार एल, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, टी. नटराजन, मुकेश कुमार
सनराइजर्स हैदराबाद: हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्स, कामिंडु मेंडिस, जीशान अंसारी, अथर्व तायदे, सचिन बेबी, अनिकेत वर्मा
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

DC vs SRH Weather Report: डीसी-एसआरएच मैच में क्या बारिश डालेगी खलल, जानिए कैसा रहेगा विशाखापत्तनम का मौसम?