ACA-VDCA Cricket Stadium pitch Report in Hindi: आईपीएल 2025 का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर फिर से रनों की बारिश हो सकती है. क्योंकि विशाखापत्तनम में खेले गए पिछले मैच में दोनों ही टीमों ने 200 रनों का आंकड़ा बड़ी आराम से पार कर लिया. 

ऐसे में फैंस को डीसी और एसआरएच के बीच तगड़ा मैच देखने को मिल सकता है. हम आपको विशाखापत्तनम स्टेडियम की पिच के बारे में बताएंगे कि इस मैदान पर बॉलर या बैटर कौन बाजी मारेगा. 

डीसी वर्सेस एसआरएच मैच के लिए विशाखापत्तनम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी स्टेडियम की बात करें तो ये विकेट काली मिट्टी से बना है. जिसमें बॉलर और बैटर्स दोनों के लिए मदद मौजूद रहती है. 

मैच के शुरूआती ओवर में तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी मदद मिल सकती है. हालांकि बाद में बल्लेबाजों के बल्ले से रनों की तबाही देखने को मिल सकती है. इस पिच पर औसत स्कोर 170 रन के करीब रहा है. 

विशाखापत्तनम स्टेडियम की आईपीएल रिकॉर्ड्स

विशाखापत्तनम स्टेडियम  के अबतक 16 मैच खेले गए हैं. जिसमें रनों की पीछा करने वाली टीम को 8 मैच में जीत मिली है. वही इतने ही मैच पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. इस मैदान पर अबतक एक भी मैच ट्राई या बेनताजी नहीं रहा है. 

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

आईपीएल में अबतक दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 24 मैच खेले गए हैं. जिसमें हैदराबाद को 13 मैच में जीत मिली है. वही दिल्ली कैपिटल्स ने 11 मैच में बाजी मारी है. दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 67 रनों से जीत दर्ज की थी. 

डीसी-एसआरएच का फुल स्क्वाड 

दिल्ली कैपिटल्स टीम: करुण नायर, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, डोनोवन फरेरा, केएल राहुल, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, अजय जादव मंडल, विप्रज निगम, मानवंत कुमार एल, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, टी. नटराजन, मुकेश कुमार

सनराइजर्स हैदराबाद टीम: हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्स, कामिंडु मेंडिस, जीशान अंसारी, अथर्व तायदे, सचिन बेबी, अनिकेत वर्मा

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
DC VS SRH Pitch Report ipl 2025 Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium pitch analysis delhi capitals vs sunrisers hyderabad axar patel vs pat cummins
Short Title
बॉलर या बैटर कौन करेगा धमाल, जानिए विशाखापत्तनम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
DC VS SRH Pitch Report
Date updated
Date published
Home Title

DC VS SRH Pitch Report: बॉलर या बैटर कौन करेगा धमाल, जानिए विशाखापत्तनम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

Word Count
417
Author Type
Author
SNIPS Summary
DC VS SRH Pitch Report: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 10वां मुकाबला खेला रविवार को खेला जाएगा. हम आपको बताएंगे कि इस मैच में बॉलर या बैटर किसका पलड़ा भारी रहने वाला है.