Who is Zeeshan Ansari: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के 10वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से धुल चटा दी. जिसमें फाफ डु प्लेसिस और मिचेल स्टार्क ने अहम भूमिका निभाई. लेकिन इन सबके बीच हैदराबाद के लेग स्पिन गेंदबाज जीशान अंसारी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. उनको इस मैच में सिमरनजीत सिंह की जगह खेलने का मौका मिला. 

पैट कमिंस के इस फैसले ने सबको चौंका दिया. हालांकि जीशान ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया. उन्होंने अपनी जाल में फाफ डु प्लेसिस और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी को फंसा लिया. आइए जानें आखिर जीशान अंसारी कौन है?

4 ओवर में कर दिया कमाल 

जीशान अंसारी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 8वें ओवर में गेंदबाजी करने का मौका मिली. जिसमें उनके ओवर में 8 रन आए. हालांकि जीशान ने अगले ओवर में ही अपना जादू बिखेरा दिया. इस ओवर में उन्होंने फाफ डु प्लेसिस और जेक फ्रेजर-मैक्गर्क को आउट किया. 

इसके बाद तीसरे ओवर में जीशान अंसारी ने केएल राहुल को अपना शिकार बना लिया. उनकी बॉल पर राहुल चकमा खा गए. जीशान ने अपने स्पेल में लेंथ के हिसाब से 1 बॉल फुल और 16 गेंदे गुड लेंथ पर फेंकी. वही 7 बॉल उनकी शॉर्ट लेंथ पर रही. जिसमें उनको गुड लेंथ की गेंद पर ही तीनों विकेट मिले. 

यूपी लीग में मचा चुके हैं तहलका 

जीशान अंसारी यूपी के लखनऊ शहर के रहने वाले हैं.  आईपीएल से पहले उन्होंने सिर्फ 1  एक टी20 मैच खेला था. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जीशान को उत्तर प्रदेश के लिए खेलने का मौका मिला था. इसमें उन्होंने 32 रन दिए थे, लेकिन उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली थी. जीशान उत्तर प्रदेश के लिए 5 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 17 विकेट अपने नाम किए.

जीशान अंसारी पिछली साल खेली गई यूपी प्रीमियर लीग में मेरठ मावेरिक्स के लिए खेले थे. जिसमें उन्होंने लीग में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेकर सबको हैरान कर दिया था. उसके बाद मेगा ऑक्शन में हैदराबाद ने अंसारी को 40 लाख रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ लिया. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
dc vs srh know Who is Zeeshan Ansari, in whose trap KL Rahul and Faf du Plessis got caught
Short Title
कौन हैं जीशान अंसारी, जिसकी जाल में फंस गए केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Who is Zeeshan Ansari
Date updated
Date published
Home Title

DC vs SRH: कौन हैं जीशान अंसारी, जिसकी जाल में फंस गए केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस; ऑक्शन में मिले थे 40 लाख रुपये

Word Count
395
Author Type
Author
SNIPS Summary
Who is Zeeshan Ansari: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैदराबाद के जीशान अंसारी ने बड़े दिग्गजों के विकेट लेकर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. आइए जानें आखिर वो कौन हैं.