दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 32वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली कपिटल्स की विजयरथ को मुंबई इंडियंस ने पिछले मैच में रोक दिया है और डीसी को पहली हार का सामना करना पड़ा है. वहीं राजस्थान का इस सीजन अब तक प्रदर्शन साधारण रहा है. टीम को अब तक सिर्फ 6 में से 2 जीत मिली है. लेकिन अब टीम को अगर वापसी करनी है, तो दिल्ली को उसके घर पर हराना होगा. आइए जानते हैं कि मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा.
दिल्ली की वेदर रिपोर्ट
दिल्ली में पिछले कई दिनों से मौसम खराब चल रहा था. हाल ही में दिल्ली के मौसम में सुधार आया है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले के दौरान धूप खिले रहने की उम्मीद है. रिपोर्ट के अनुसार, मैच के वक्त दिल्ली का मौसम साफ रहेगा. लेकिन शाम होने के बाद थोड़ी नमी रह सकती है. हालांकि फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि वो मैच का लुत्फ पूरा उठा सकते हैं, क्योंकि बारिश आने की कोई संभावना नहीं है.
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल में अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान राजस्थान की टीम ने 15 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि दिल्ली की टीम 14 बार जीती है. इन आंकड़ों को देखने के बाद ऐसा कहा जा सकता है कि दोनों ही टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम
केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकांडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी. नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा और कुलदीप यादव.
राजस्थान रॉयल्स की टीम
संजू सैमसन, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा और संदीप शर्मा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

_DC vs RR वेदर रिपोर्ट
DC vs RR: क्या बारिश बिगाडेगी दिल्ली-राजस्थान का खेल? जैनें कैसा रहेगा मौसम का हाल