चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) के बीच आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 8वां मुकाबला खेला जाना है. पहले मैच में सीएसके ने नूर अहमद और रचिन रवींद्र की बदौलत बड़े आराम से मुंबई इंडियंस को धुल चटा दी थी. अब चेन्नई का मुकाबला आरसीबी से होने वाला है. जिसमें विराट कोहली से लेकर महेंद्र सिंह धोनी तक अपना जलवा बिखरते हुए नजर आएंगे.
इस मैच में आप इन खिलाड़ियों को जगह देकर अपनी परफेक्ट ड्रीम11 टीम बना सकते हैं. वही हम आपको बताएंगे कि आप किन क्रिकेटरों को अपना कप्तान चुन सकते हैं.
ड्रीम 11 के टीम में इन खिलाड़ियों को दे सकते हैं मौका
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाने वाला मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद रहती है.
ऐसे में ड्रीम 11 टीम में ऐसे क्रिकेटरों को ज्यादा मौका दिया जा सकता है. जो स्पिन को अच्छा खेलते हैं और गेंदबाजी में कर लेते हैं.
सीएसके-आरसीबी की ड्रीम11 टीम
नूर अहमद - कप्तान
क्रुनाल पांड्या - उपकप्तान
ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, रचिन रविंद्र - बल्लेबाज
जितेश शर्मा- विकेटकीपर
लियाम लिविंगस्टोन, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन- ऑलराउंडर
नेथन एलिस, यश दयाल- गेंदबाज
सीएसके और आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, दीपक हुडा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद
चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट प्लेयर: राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, शेख रशीद
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट प्लेयर: देवदत्त पडिक्कल, अभिनंदन सिंह, मनोज भंडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

सीएसके-आरसीबी के इन क्रिकेटरों को चुनकर बनाए अपनी परफेक्ट Dream11, इन्हें चुने अपनी टीम का कप्तान