आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को एक और बड़ा झटका लगा है. सीएसके के विकेटकीपर बल्लेबाज वंश बेदी चोटिल होने की वजह से पूरी आईपीएल सीजन से बाहर हो गए है.
उनकी जगह उर्विल पटेल को स्क्वाड में शामिल किया गया है. जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिर्फ 28 गेंद पर शतक लगाकर चर्चा में आए थे. उर्विल को चेन्नई ने 30 लाख के बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा है.
धाकड़ बल्लेबाज की सीएसके में एंट्री
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के सिर्फ 3 मैच बचे हुए है. जिसमें वो अपने सम्मान के लिए खेलते हुए नजर आएगी. इस बीच सीएसके में उर्विल पटेल को शामिल किया गया है. जो अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए घरेलू क्रिकेट में मशहूर हैं.
Say Yellove to Urvil Patel! 💪🏻💛
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 5, 2025
PS: This young lion has the joint fastest 💯 in the Syed Mushtaq Ali Trophy to his credit!
Roar loud and proud, Urvil! 🦁🥳#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/hxyOzWVSnP
Who's 𝗨𝗥𝗩𝗜𝗟?? 🦁
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 5, 2025
We show You! 🥳
Joint Fastest century by an Indian in T20s! #WhistlePodu #Yellove🦁💛
pic.twitter.com/2oBZ2ykQYn
उनके आने से चेन्नई के बैटिंग में अटैकिंग अप्रोच देखने को मिल सकता है. उर्विल ने इस साल खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 28 गेंदों पर शतकीय पारी खेली थी. जो टी20 में भारत के लिए सबसे शतक है. उन्होंने इस मैच में 12 छ्क्के जड़े थे.
गुजरात टाइटंस का हिस्सा रह चुके हैं उर्विल पटेल
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस ने उर्विल पटेल को 20 लाख रुपये में खरीदा था. लेकिन वो एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे. वही पिछले सीजन में उर्विल पटेल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. उन्होंने 47 टी20 मैच खेले हैं और 1162 रन बनाए हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

टी20 क्रिकेट में सिर्फ 28 गेंद पर शतक लगाने वाले बल्लेबाज की CSK में हुई एंट्री, वंश बेदी की जगह हुआ शामिल