आईपीएल 2025(IPL 2025) का तीसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 23 मार्च को खेला जाएगा. जिसमें सुपरस्टार्स का मेला देखने को मिलेगा. रोहित शर्मा(Rohit Sharma) से लेकर महेंद्र सिंह धोनी(MS DHONI) एक्शन में नजर आएंगे. जिनको देखने के लिए फैंस पागल हो जाते हैं.
वही मुकाबला जब चेन्नई में हो तो इसका एक अलग ही मजा है. क्योंकि वहां पर धोनी के फैंस का हूजुम लगाता है. आइए जानें एमएस धोनी के साथ मुंबई इंडियंस के खिलाफ किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी.
इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मिलेगी जगह
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीजन का पहला मैच खेलेगी. जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. वही नंबर 3 पर रचिन रविंद्र को जगह मिल सकती है. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में शिवम दूबे, दीपक हुड्डा या विजय शंकर को शामिल किया जाने की उम्मीद है.
वही निचले क्रम में रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी और सैम करन दिखाई दे सकते हैं. जबकि गेंदबाजी में नूर अहमद, मथीश पथिराना और अंशुल कंबोज को जगह मिलने की संभावना है.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ CSK की संभावित प्लेइंग 11
डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, दीपक हुड्डा/विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद/नेथन एलिस और मतिशा पथिराना
चेन्नई सुपर किंग्स का स्काड
रुतुराज गायकवाड़(कप्तान), शेख रशीद, आंद्रे सिद्दार्थ सी, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, एमएस धोनी(विकेटकीपर), वंश बेदी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज, रचिन रवींद्र, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविचंद्रन अश्विन, सैम कुरेन, मथीशा पथिराना, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, नूर अहमद, खलील अहमद
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

CSK vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स के सामने मुंबई इंडियंस की चुनौती, प्लेइंग इलेवन में MS Dhoni सहित इनको मिलेगी जगह