चेन्नई सुपर किंग्स को अपने दूसरे मैच में आरसीबी के हाथों 50 रन से हार का मुंह देखना पड़ा. इस मैच में चेन्नई का प्रदर्शन काफी खराब रहा. बैटिंग से लेकर फील्डिंग में सीएसके ने खूब गलती की थी.

इन सबसे बीच चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अजीबोगरीब बहाना दे दिया. जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. 

क्या बोले स्टीफन फ्लेमिंग 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मिली हार के बाद स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि चेपक में घरेलू मैदान पर खेलने का कोई फायदा नहीं था.  हम पिछले कुछ सालों से यहां की विकेटों को नहीं पढ़ पाए हैं.

इसे पढ़ना बहुत मुश्किल है, हमें लगा कि ओस के कारण गेंद फिसलेगी. लेकिन वास्तव में यह थोड़ी चिपचिपी हो गई. इसलिए निश्चित रूप से यहां खेलना मुश्किल हो गया. 


वही स्टीफन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को लेकर बोले कि मैं इस बात से सहमत नहीं हूँ कि हमारी बल्लेबाजी लाइनअप में दम नहीं है. सिर्फ इसलिए कि हम पहली गेंद से स्विंग नहीं करते.

थोड़ी किस्मत हमारे पक्ष में है. हम अंत में देखेंगे क्या यह आपको जीत दिलाती है. क्या यह क्रिकेट का पॉजिटिव ब्रांड है? इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन हमें कमतर न आँकें. 

RCB के खिलाफ एक भी बल्लेबाज नहीं लगा पाया फिफ्टी

चेन्नई सुपर किंग्स को पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट से जीत मिली थी. वही आरसीबी के खिलाफ 50 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी.

इस मैच में सीएसके के लिए कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया. जो हार की सबसे बड़ी वजहों में से एक है. रचिन रविंद्र ने चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
CSK coach Stephen Fleming big statement on Chepauk pitch match against RCB
Short Title
RCB से हार के बाद फ्लेमिंग ने दिया अजीबोगरीब बहाना, बताया कहां हो गई गलती
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Stephen Fleming
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025: RCB से हारने के बाद स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया अजीबोगरीब बहाना, बताया कहां हो गई गलती

Word Count
296
Author Type
Author
SNIPS Summary
चेन्नई सुपर किंग्स को आरसीबी के हाथों 17 साल के बाद घरेलू मैदान पर हार झेलनी पड़ी. जिसके बाद हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अजीबोगरीब बहाना दे दिया है.