चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला 9 मार्च को होने जा रहा है. जिसमें एक बार फिर दोनों ही टीमें खिताब के लिए जंग करेगी.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इससे पहले साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला गया था. जिसमें भारत के लिए क्रिस क्रेन्स काल बनाकर आए थे और ट्रॉफी छीन ले गए थे. मगर आज वो चलने-फिरने से भी लाचार हैं. हम आपको आज उनकी ही कहानी बताएंगे.
न्यूजीलैंड के हीरो से बन गए जीरो
क्रिस क्रेन्स ने न्यूजीलैंड के लिए सिर्फ 19 साल की उम्र में ही इंटरनेशनल डेब्यू किया था. जिसके बाद वो लगातार ऊंचाई छूने लगे. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 62 टेस्ट और 212 वनडे मैच खेले. जिसमें 3320 और 4950 रन बनाए. इसके अलावा दोनों प्रारुप में मिलाकर 419 विकेट भी झटके.
क्रिस क्रेन्स 2000 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की राह का रोड़ा बन गए थे और अपनी टीम को पहला आईसीसी खिताब दिला दिया था. उन्होंने टेस्ट से 2004 में और 2006 में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. जिसके बाद वो हीरो के बिजनेस में उतर आए थे. जिसमें उनको करोड़ा का नुकसान झेलना पड़ा. क्रिस क्रेन्स 2008 में आईपीएल का हिस्सा भी बने. मगर वो मैच फिक्सिंग में बुरी तरह से फंस गए. इसके बाद से ही उनकी परेशानी शुरु हो गई.
क्रिस क्रेन्स ने एक समय पर अपना घर चलाने के लिए ट्रक धोने का काम भी किया. जिसके बाद उनकी हार्ट की सर्जरी हुई. इसके बाद क्रेन्स को लकवा मार गया. जब वो उससे ठीक हुए तो कैंसर भी हो गया. आज वो एक लाचारों वाली जिदंगी जीने को मजबूर हैं.
फाइनल में भारत के गेंदबाजों की जमकर की थी कुटाई
न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर क्रिस क्रेन्स ने फाइनल में भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए थे. जिसमें कप्तान सौरव गांगुली के बल्ले से 117 रनों की पारी देखने को मिली थी.
इन रनो का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने अपने 3 विकेट सिर्फ 82 रन पर गंवा दिए थे. जिसके बाद क्रिस क्रेन्स ने जिम्मेदारी संभाली और शतक जड़ने के साथ ही टीम को जीत भी दिला दी. क्रिस ने नाबाद 102 रनों की पारी खेली थी. जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में सेंचुरी लगाकर भारत को हराने वाला कीवी ऑलराउंडर अब चलने-फिरने से भी है लाचार