भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला 9 मार्च को दुबई के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें सबकी नजरें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर होगी. जिनके कंधों पर टीम को तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने पर होगी. वही ये उनका भविष्य भी तय कर सकती है. लेकिन खिताब जीतने पर रोहित शर्मा फैंस को हैरान कर सकते हैं. पहले भी हिटमैन टी20 विश्व कप में ऐसा कर चुके हैं. अब आप समझ ही चुके होंगे कि हम किस बारे में बात कर रहे हैं. दरअसल कयास लगाए जा रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच में रोहित और विराट आखिरी बार एक साथ खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. 

टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी जीतने पर रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. दुनिया में हर किसी को हिटमैन के फैसले पर हैरानी हुई थी. मगर पिछले समय के घटना क्रम को देखते हुए ऐसा लगता है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच ही आखिरी होगा. इस टूर्नामेंट में भी रोहित का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका है. बांग्लादेश के खिलाफ जरुर उन्होंने 45 रनों की पारी खेली थी. मगर फिर भी वो रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

टी20 क्रिकेट से पहले ही ले चुके हैं संन्यास 

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने पर इस प्रारुप से संन्यास की घोषणा कर दी है. वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली लिस्ट में टॉप पर मौजूद है.  उन्होंने 159 टी20 मैचों की 151 पारी में 32 की औसत से 4231 रन बनाए हैं. 

वही वनडे में रोहित शर्मा ने 272  मैच खेले हैं. जिसमें हिटमैन के बल्ले से 48.6 की औसत से 11092 रन देखने को मिले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 32 शतक और 3 दोहरा शतक लगाए हैं.

विराट कोहली खेलना रख सकते हैं जारी  

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वनडे प्रारुप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी है. वही वो चैंपियंस ट्रॉफी में भी अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. इस टूर्नामेंट में अबतक कोहली के बल्ले से 72.33 की औसत से 217 रन देखने को मिले हैं. जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं. 

वही कोहली की फिटनेस काफी शानदार है. जिसको देखते हुए मना जा रहा है कि वो अभी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लेगे. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Champions Trophy Final Will Rohit Sharma and Virat Kohli be seen playing together for the last time?
Short Title
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल रोहित शर्मा का हो सकता है आखिरी मैच?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rohit sharma and virat kohli
Date updated
Date published
Home Title

Champions Trophy Final: क्या आखिरी बार एक साथ खेलते दिखेंगे 'रो-को'?

Word Count
416
Author Type
Author
SNIPS Summary

रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में आखिरी बार खेलते हुए दिखाई दे सकती है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं.