आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया. इस मैच के हीरो गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती रहे, जिन्होंने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. स्पिनर चक्रवर्ती की फिरकी में न्यूजीलैंड ऐसा फंसा की उसके खिलाड़ी समझ ही नहीं पाए कि कैसे बचें. कीवी खिलाड़ी एक-एक कर पवेलियन लौटते रहे. इसी के साथ वरुण चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी में 5 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के ग्रुप चरण का यह आखिरी मैच था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए थे, जिसमें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 79 रनों की पारी की बदौलत इस स्कोर तक पहुंच पाया. इसके बाद गेंदबाजी में स्पिनर्स ने जादू चलाया और कीवी टीम को 205 रन पर ही ढेर हो गई. इसमें सबसे बड़ा योगदान वरुण चक्रवर्ती ने निभाया.

मैच के बाद वरुण चक्रवर्ती ने कहा, 'मैं शुरू में वह नर्वस था, लेकिन धीरे-धीरे वह अपने लय में आ गया. मैंने भारत के लिए वनडे प्रारूप में ज्यादा मैच नहीं खेले हैं, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, मैं बेहतर महसूस करने लगा. विराट, रोहित, हार्दिक और पांड्या मुझसे बात कर रहे थे. इससे मुझे कॉन्फिडेंस मिला. चक्रवर्ती ने साथ यह भी कहा कि पिछली रात तक नहीं पता था कि वह खेलेंगे, लेकिन वह मानसिक रूप से चुनौती के लिए तैयार थे. मैं निश्चित रूप से देश के लिए खेलने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन नर्वस भी था.'

यह भी पढ़ें- IND VS NZ: वरुण के फिरकी के आगे ढेर हुई न्यूजीलैंड, अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया

वरुण चक्रवर्ती सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दूसरे खिलाड़ी
वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट लिए. चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सर्व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.  इस मामले में रविंद्र जडेजा पहले पायदान पर हैं. उन्होंने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.

बिन्नी का तोड़ा रिकॉर्ड
वरुण चक्रवर्ती ने एक और रिकॉर्ड बनाया है. वह दूसरे वनडे में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी के नाम था. बिन्नी ने 2014 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में 6 रन देकर 4 विकेट लिए थे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Champions Trophy 2025 India-New Zealand match Varun Chakravarthy 5 wickets record Semi-final match against Australia
Short Title
वरुण चक्रवर्ती ने रचा इतिहास, चैंपियंस ट्रॉफी में 'पंजा' लेने वाले बने तीसरे भार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Varun Chakaravarthy
Caption

Varun Chakaravarthy 

Date updated
Date published
Home Title

IND vs NZ: 'मैं नर्वस था, रोहित-विराट ने...' कीवियों को 'चक्रव्यूह' में फंसाने के बाद बोले वरुण चक्रवर्ती

Word Count
407
Author Type
Author