आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में भारत ने रविवार को पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीते के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने  नाबाद शतक जड़ा. पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व क्रिकेट शोएब मलिक और शोएब अख्तर का रिएक्शन आया है.

शोएब मलिक (Shoaib Malik) का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह अपना दर्द कुछ अलग अंदाज में बयां करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, मैच खत्म होने के बाद कमेंट्री बॉक्स बैठे शोएब मलिक से पूछा गया कि आज के मैचे का बारे में आप क्या कहेंगे? इस पर शोएब बोलते हैं, 'दिल के अरमां आंसुओं में बह गए, हम वफा करके भी तन्हा रह गए...' उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

शोएब अख्तर ने टीम मैनेजमेंट पर उठाए सवाल
वहीं, रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का भी बयान आया है. उन्होंने कहा मुझे पता था कि आखिर मैच में क्या होना वाला है. शोएब ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो वो कह रहे हैं कि मैं बिल्कुल भी निराश नहीं हूं. 

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम सेलेक्शन पर सवाल उठाते हुए कहा, 'आप 5 गेंदबाज नहीं चुन सकते, आप क्या करेंगे. दुनिया 6 बॉलर को खिला रही है. उनको पता ही नहीं की क्या करना है. मैं बहुत दुखी हूं. लेकिन बच्चों क्या कहें. जैसे मैनेजमेंट वैसे बच्चे भी हैं. उनको पता नहीं क्या करने है. क्योंकि स्किल सेट है ही नहीं. बस चले गए और खेल रहे हैं. उन्हें रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह खेलने की जरूरत है.

भारत इस जीत के साथ ग्रुप A में 4 अंकों के साथ टॉप पर है. इससे पहले भारत ने 6 विकेट से ही बांग्लादेश को हराया था. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी. पाकिस्तान ने टीम इंडिया के सामने 241 रनों का टारगेट दिया. जिसे भारत ने 45 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Champions Trophy 2025 india defeated pakistan sad reaction of former players Shoaib Malik and Shoaib Akhtar video viral
Short Title
'दिल के अरमां आंसुओं में बह गए...' पाकिस्तान की हार पर शोएब मलिक का छलका दर्द
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shoaib Malik
Caption

Shoaib Malik

Date updated
Date published
Home Title

'दिल के अरमां आंसुओं में बह गए...' पाकिस्तान की हार पर शोएब मलिक का यूं छलका दर्द, देखें VIDEO

Word Count
399
Author Type
Author