आईपीएल 2025 को भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था. अब दोनों देशों के हालात सही होने के बाद बीसीसीआई आईपीएल को दोबारा शुरू करने की योजना बना रही है और जल्द ही रिशेड्यूल भी जारी कर सकती है. इस सीजन आरसीबी दमदार प्रदर्शन कर रही है. टीम का टॉप ऑर्डर से लेकर मीडिल ऑर्डर और गेंदबाजी क्रम काफी शानदार नजर आया. लेकिन आईपीएल 2025 के रिस्टार्ट होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम का मैच विनर खिलाड़ी चोटिल हो गया है और उसके खेलने पर संदेह भी बन गया है.
आरसीबी को लगा बड़ा झटका
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2025 के रिस्टार्ट से पहले आरसीबी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, आरसीबी के स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल हो गए हैं और उनके खेलने पर संदेह हो गया है. हेडलवुड को कंधे में दर्द की समस्या है. ऐसे में वो 3 मई को हुए चेन्नई के खिलाफ मैच में भी नहीं खेले थे और अगर आईपीएल सस्पेंड नहीं होता, तो वो और भी मैच मिस कर सकते हैं.
आईपीएल 2025 में पर्पल कैप की लिस्ट में हेजलवुड
आपको बता दें कि जोश हेजलवुड ने आईपीएल 2025 में दमदार प्रदर्शन किया है. इस सीजन आरसीबी के खिलाड़ी ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप-5 का हिस्सा बने रहे हैं. हेजलवुड ने 10 मैचों में कुल 18 विकेट लिए हैं और वो कुछ समय तक पर्पल कैप होल्डर भी रहे. लेकिन एक मैच मिस करने से उनके हाथ से पर्पल कैप चली गई.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

RCB, IPL 2025
आईपीएल रिस्टार्ट से पहले आरसीबी को बड़ा झटका, ट्रॉफी जीतने का टूट सकता है सपना; मैच विनर खिलाड़ी हुआ चोटिल