आईपीएल 2025 की दोबारा शुरुआत में बारिश एक रोड़ा बन गई है. बेंगलुरु में खेले जाने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (RCB) के मैच में जमकर बारिश हो रही है.
मौसम विभाग ने पहले ही बता दिया था कि शनिवार दोपहर से शनिवार शाम तक कई बार तेज आंधी-तूफान आने का अनुमान है. वही भारतीय मौसम विभाग (IMD) की वेबसाइट पर भी शाम को एक-दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने के अनुमान थे. ऐसे में अगर आरसीबी और केकेआर का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हुआ तो किस टीम का फायदा होगा. वही कौन-सी टीम को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. आइए जानते हैं.
केकेआर वर्सेस आरसीबी मैच रद्द हुआ तो किसका फायदा
अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हो जाता है. तो इसका मतलब है कि केकेआर के प्लेऑफ की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी. उनके 11 अंकों के साथ दो मैच बाकी हैं. अगर अंक साझा किए जाते हैं. तो केकेआर अधिकतम 14 तक ही पहुंच सकता है. जो प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए पर्याप्त नहीं होगा. सीजन की शुरुआत में पंजाब किंग्स के खिलाफ उनका एक मैच बारिश की वजह से पहले ही रद्द हो चुका है.
Chinnaswamy Stadium in Bangaluru which is all set to host #RCBvsKKR is witnessing heavy rainfall while the fan spirits run high
— Deccan Chronicle (@DeccanChronicle) May 17, 2025
(Video/Images courtesy : X)#RCBvsKKR #bangalorerains #chinnaswamystadium pic.twitter.com/WZBtE2IQ8t
बारिश के कारण मैच रद्द होने के पर आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने और टॉप-2 में जगह बनाने का मौका पक्का है. पिछले महीने बेंगलुरु में पहले ही बारिश के कारण मैच छोटा हो चुका था. जब आरसीबी-पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच मैच को 14 ओवर का कर दिया गया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Bengaluru Weather: आरसीबी वर्सेस केकेआर मैच बारिश की वजह से अगर हुआ रद्द! तो किस टीम का होगा फायदा; जानें यहां