आईपीएल 2025 से पहले भारत को टी20 चैंपियन बनाने वाले राहुल द्रविड़ को हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई. मगर राहुल लीग के शुरु होने से पहले ही बड़े हादसे का शिकार हो गए हैं. जिसकी तस्वीर राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है. इस पोस्ट के मुताबिक राहुल एक क्रिकेट मैच खेलते हुए चोटिल हुए हैं.

कैप्शन में लिखा है कि हेड कोच राहुल द्रविड़, जिन्हें बैंगलोर में क्रिकेट खेलते समय चोट लगी थी. अब ठीक हो रहे हैं और आज जयपुर में हमारे साथ जुड़ेंगे. उस फोटो में राहुल द्रविड़ के बांए पैर में प्लास्टर लगा हुआ है. 

बेटे के साथ क्रिकेट खेलते समय हुए घायल 

राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने हाल ही में कर्नाटक में बेटे अन्वय द्रविड़ के साथ क्रिकेट खेला था. जहां उनको बांए पैर में चोट लगी. चोटिल होने के बावजूद राहुल द्रविड़ 12 मार्च से राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ जाएंगे. 

राजस्थान रॉयल्स की टीम 23 मार्च को अपना पहला लीग मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी.

साल 2024 में भारत का दिलाया था खिताब

भारतीय टीम ने साल 2024 में राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था. जिसके साथ ही भारत ने 12 साल से चले आ रहे आईसीसी खिताब के सूखे को भी खत्म कर दिया था.

वही द्रविड़ की कोचिंग में भारत वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंची थी. वहा टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. अब राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स को उसे दूसरा खिताब दिलाने की कोशिश में जुट गए हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Before IPL 2025 RR head coach Rahul Dravid got injured while playing a match
Short Title
IPL 2025 से पहले राहुल द्रविड़ हो गए हादसे का शिकार, यहां लगी गंभीर चोट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Dravid rr
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025 से पहले RR के हेड कोच राहुल द्रविड़ हो गए हादसे का शिकार, यहां लगी गंभीर चोट

Word Count
315
Author Type
Author
SNIPS Summary
राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ चोटिल होने की वजह से अभी तक टीम से नहीं जुड़ पाए हैं. राहुल को एक क्रिकेट मैच के दौरान चोट लगी थी.