डीएनए हिंदी: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ियों को धोनी (MS Dhoni) के जन्मदिन के दिन बड़ी खुशखबरी मिल सकते हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) सात जुलाई को होने वाली अपनी शीर्ष परिषद की बैठक में विदेशी टी20 लीग में रिटायर्ड खिलाड़ियों की हिस्सेदारी की मौजूदा नीति की समीक्षा करेगा. बीसीसीआई अपनी लंबे समय से चली आ रही नीति के अनुसार खुद से रजिस्टर्ड खिलाड़ियों को तभी विदेशी टी20 लीग में हिस्सा लेने की अनुमति देता है जब वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लेते हैं जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) भी शामिल है. अंबाती रायडू ने पिछले महीने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की खिताबी जीत में भूमिका निभाने के बाद आईपीएल से संन्यास ले लिया था. अब वह जुलाई में अमेरिका में होने वाली शुरुआती मेजर लीग क्रिकेट (Major Cricket League) में टेक्सास सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ें: BCCI दे सकती है Ajit Agarkar को बड़ी जिम्मेदारी, पूर्व तेज गेंदबाज ने छोड़ा Delhi Capitals का साथ

बीसीसीआई अपने एक्टिव खिलाड़ियों को टी20 लीग में हिस्सा लेने से बचाना चाहता है. हालांकि वह अपने रिटायर्ड खिलाड़ियों की भागीदारी को मंजूरी दे सकता है. घरेलू क्रिकेट का स्तर और ज्यादा कमजोर नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के लिए वह ऐसा कर सकता है क्योंकि टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट के फैलने से काफी खिलाड़ी जल्दी संन्यास ले सकते हैं. बैठक के एजेंडे के अनुसार विदेशों में रिटायर्ड खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर चर्चा की जाएगी. बीसीसीआई ने सितंबर-अक्टूबर में हांगजोऊ में होने वाले एशियाई खेलों के लिए अपनी टीम (पुरुष और महिला) को भेजने का फैसला किया है.

एशियन गेम्स में शिखर धवन हो सकते हैं भारत के कप्तान

पुरुषों की स्पर्धा भारत की विश्व कप तैयारियों के साथ ही होगी इसलिए इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में दूसरे दर्जे की टीम के हिस्सा लेने की उम्मीद है. भारतीय बी टीम की कप्तानी के लिए शिखर धवन के नाम की चर्चा हो रही है. एशियाड में महिलाओं की मुख्य टीम हिस्सा लेगी और स्वर्ण पदक जीतने की प्रबल दावेदार होगी. एशियाई खेलों में क्रिकेट अंतिम बार 2014 इंचियोन में खेला गया था. भारतीय टीम ने नौ साल पहले उस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था. बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी घरेलू सरजमीं पर होने वाले वनडे विश्व कप के लिए स्टेडियमों को ‘अपग्रेड’ करने के लिए ‘रोडमैप’ पर भी फैसला करेंगे. आईसीसी का यह टूर्नामेंट 10 स्थलों में आयोजित किया जायेगा जिसमें से ज्यादातर में मरम्मत की जरूरत है. इसके अलावा दो स्टेडियम में वॉर्म अप मैच भी खेले जाएंगे. 

ये भी पढ़ें: इस टी20 लीग में VVIP Ghaziabad के नाम से खेलेगी UP की टीम, सुरेश रैना को मिल सकती है टीम की कमान

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
BCCI can take decision on participation of Indian players in overseas t20 leagues on ms dhoni birthday
Short Title
विदेशी लीग में भारतीय खिलाड़ियों के खेलने को मिल सकती है मंजूरी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BCCI can take decision on participation of Indian players in overseas t20 leagues on ms dhoni birthday
Caption

BCCI can take decision on participation of Indian players in overseas t20 leagues on ms dhoni birthday 

Date updated
Date published
Home Title

विदेशी लीग में भारतीय खिलाड़ियों के खेलने को मिल सकती है मंजूरी