आईपीएल 2025 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अगस्त महीने में बांग्लादेश का दौरा करने वाली है. इस दौरे के लिए बीसीसीआी ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. भारत और बांग्लादेश के बीच पहले वनडे और फिर टी20 सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का आगाज 17 अगस्त से होगा, जबकि टी20 सीरीज की शुरुआत 26 अगस्त से होगी. कुछ दिनों पहले ही बांग्लादेश में हिंसा हुई थी और अब ऐसे माहौल में टीम इंडिया बांग्लादेश का दौरा करने जा रही है. आइए जानते हैं कि भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे.
पहले खेली जाएगी वनडे सीरीज
भारत और बांग्लादेश के बीच 17 अगस्त से वनडे सीरीज का आगाज होगा. इस सीरीज का पहला मैच मीरपुर के शेर ए बंग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा वनडे 20 अगस्त को मीरपुर में ही खेला जाएगा. वहीं तीसरा मुकाबला 23 अगस्त को चटगांव में खेला जाना है. टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. हालांकि अभी वनडे टीम का ऐलान नहीं किया गया है.
भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज
- 17 अगस्त, मीरपुर
- 20 अगस्त, मीरपुर
- 23 अगस्त, चटगांव
तीन मैचों की होगी टी20 सीरीज
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मैच 26 अगस्त को चटगांव में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 29 अगस्त मीरपुर के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 31 अगस्त को मीरपुर में ही खेला जाएगा.
भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज
- 26 अगस्त, चटगांव
- 29 अगस्त, मीरपुर
- 31 अगस्त, मीरपुर
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

IND vs BAN
Bangladesh में हिंसक माहौल के बीच Team India करेगी दौरा, BCCI ने जारी किया Ind vs Ban सीरीज का शेड्यूल