डीएनए हिंदी: बांग्लादेश और अफगानिस्तान (Bangladesh vs Afghanistan) के बीच चट्टोग्राम (Chattogram ODI) में खेले जा रहे दूसरे वनडे में मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला. रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) और इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने पहले विकेट के लिए 256 रन की साझेदारी कर डाली. दोनों ने 36 ओवर में 256 रन ठोक दिए. उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला. सचिन तेंदुलकर ने 1998 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में 252 रन की साझेदारी की थी. गुरबाज और जादरान ने 256 रन जोड़ सचिन और गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ डाला. यह अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी भी है.
ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स में पूरी भारतीय टीम शर्टलेस होकर नाचने वाली थी, फिर क्यों सौरव गांगूली पड़ गए अकेले
इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने अफगानिस्तान की पारी को धमाकेदार शुरुआत की. दोनों ने पहले 10 ओवर में 67 रन ठोक दिए.
When @IZadran18 brought up his 4th ODI hundred! 🤩#AfghanAtalan | #BANvAFG2023 | #XBull pic.twitter.com/Lv1eV610cg
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) July 8, 2023
इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने अफगानिस्तान की पारी को धमाकेदार शुरुआत की. दोनों ने पहले 10 ओवर में 67 रन ठोक दिए. इसके बाद भी दोनों बल्लेबाजों का धमाका जारी रहा. गुरबाज ने 125 गेंदों में 145 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 8 छक्के लगाए. इब्राहिम ने भी 119 गेंदों में 100 रन की पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया.
हालांकि दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद अफगानिस्तान के विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया. कप्तान शाहिदी 2 रन बनाकर आउट हो गए तो राशिद खान भी कुछ खास नहीं कर पाए और 6 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद नबी 15 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद रहे. अफगानिस्तान की टीम 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 331 रन बनाने में सफल रही.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Gurbaz और Ibrahim ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की उड़ाई धजियां, तोड़ा डाला सचिन और गांगुली का रिकॉर्ड