डीएनए हिंदी: बांग्लादेश और अफगानिस्तान (Bangladesh vs Afghanistan) के बीच टी20 सीरीज (BAN vs AFG T20 Series 2023) का पहला मुकाबला सिलहट के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Sylhet International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. इस मैदान पर अभी तक 8 मेंस टी20 के मुकाबले खेले गए हैं. लेकिन आप जानकर हैरान होंगे के मेजबान होते हुए भी बांग्लादेश यहां पहली जीत का इंतजार कर रही है. अफगानिस्तान की टीम यहां पहली बार टी20 मुकाबला खेलने उतरेगी. बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमों के बीच टी20 सीरीज का मुकाबला अब से कुछ ही देर में इस मैदान पर शुरू होगा. चलिए जानते हैं इस मैदान से जुड़े कुछ रोचत तथ्य. 

ये भी पढ़ें: दुनिया के दो दिग्गज स्पिनर्स के बीच होगी कांटे की जंग, जानें भारत में कहां और कब देखें लाइव

बांग्लादेश का सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम साल 2014 में बनकर तैयार हुआ था. टी20 वर्ल्डकप 2014 के दौरान इस मैदान पर पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला गया. पहले मैच में आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को मात दी. इसके बाद यहां और यहां टी20 वर्ल्डकप 2014 के दौरान और 5 मुकाबले खेले गए लेकिन बांग्लादेश ने एक भी मैच नहीं खेला. इसके बाद यहां घरेलू और वूमेंस टीम के मुकाबले चलते रहे. 

2018 में बांग्लादेश ने खेला था पहला मैच

2018 में यहां बांग्लादेश ने पहला टी20 मुकाबला खेला. 4 साल के बाद आखिरकार अपने होम ग्राउंड पर मेजबान टीम को खेलने का मौका मिला लेकिन श्रीलंका ने 75 रनों से हराकर मजा किरकिरा कर दिया. बांग्लादेश ने दूसरा मुकाबला भी 2018 में ही वेस्टइंडीज के साथ खेला. इस मैच में भी उन्हें जीत नहीं मिली और मेहमानों ने 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. अब बांग्लादेश यहां तीसरा मुकाबला खेलने के लिए तैयार है. 

अभी तक सिलहट में नहीं जीता है मेजबान

टी20 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान का शानदार रिकॉर्ड रहा है. दोनों अभी तक 9 बार आमने सामने हो चुकी हैं और सिर्फ तीन बार बांग्लादेश को जीत मिली है. 6 बार अफगानिस्तान ने जीत हासिल की है. यह तीनों मैच बांग्लादेश ने अपने घर में जीते हैं. घर से बाहर और न्यूट्रल वेन्यू पर बांग्लादेश को हमेशा अफगानिस्तान से हार मिली है. आखिरी तीन 20-20 मुकाबलों की बात की जाए तो अफगानिस्तान ने 2 मैच जीते हैं और एक गंवाया है. 

BAN vs AFG T20 Series के लिए बांग्लादेश की टीम

नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास (विकेटकीपर), रोनी तालुकदार, अफीफ हुसैन, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोत हुसैन , तस्कीन अहमद और रिशाद हुसैन.

BAN vs AFG T20 Series के लिए अफगानिस्तान की टीम

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद शहजाद, इब्राहिम जादरान, हजरतुल्लाह जजई, सेदिकुल्लाह अटल, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान (कप्तान), करीम जनत, निजात मसूद, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, नूर अहमद और वफादार मोमंद.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ban-vs-afg 1st t20 bangladesh-wrost record at sylhet international cricket stadium know-all-stats
Short Title
सिलहट में बांग्लादेश के आंकड़े हैं शर्मनाक, यहां आज तक एक मैच नहीं जीत पाए मेजबा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ban-vs-afg 1st t20 bangladesh-wrost record at sylhet international cricket stadium know-all-stats
Caption

ban-vs-afg 1st t20 bangladesh-wrost record at sylhet international cricket stadium know-all-stats

Date updated
Date published
Home Title

सिलहट में बांग्लादेश के आंकड़े हैं शर्मनाक, यहां आज तक एक मैच नहीं जीत पाए मेजबान