डीएनए हिंदीः श्रीलंका में चल रहे एशिया कप 2023 के दौरान भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने घर मुंबई लौट आए हैं. बुमराह की वापसी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. जसप्रीत बुमराह के जगह मोहम्मद शमी खेलेंगे. आइए आपको बताते हैं कि जसप्रीत बुमराह को अचानक मुंबई क्यों आना पड़ा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह व्यक्तिगत कारणों से मुंबई लौट आए हैं. वह नेपाल के खिलाफ 4 सितंबर को होने वाले मुकाबले में नहीं रहेंगे. हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वह भारत के सुपर 4 चरण के मुकाबले में वापसी करेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी को करने उतरे थे लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया था. उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था.
ये भी पढ़ें: दोस्ती बाहर रखो’ गुस्साए गंभीर ने बताया पाकिस्तानियों के साथ करना चाहिए कैसा बर्ताव
लंबे समय के बाद बुमराह ने की थी वापसी
लंबे समय से चोट से जूझ रहे बुमराह ने आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज से क्रिकेट में वापसी की थी. 11 महीने बाद टीम वापसी करने के बाद फिर से घर लौटे जसप्रीत बुमराह के फैंस निराश हो गए हैं. हालाकिं, बताया जा रहा है कि वह जल्दी ही वापस आ जाएंगे. आपको बता दें कि भारत के लिए बुमराह को होना बहुत जरुरी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ASIA CUP को बीच में छोड़कर मुंबई लौटे जसप्रीत बुमराह, जानिए वजह