डीएनए हिंदी: डेविड वॉर्नर एशेज टेस्ट में भी अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और इस बीच फैंस भी उन्हें परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. एजबेस्टन टेस्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ इंग्लिश फैन वॉर्नर को चीटर-चीटर कहकर परेशान करते दिखे. हालांकि, वॉर्नर ने इसके बाद जो रिएक्शन दिया है वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर उनका रिएक्शन वायरल हो रहा है.
चीटर कहने वाले इंग्लिश फैन को वॉर्नर ने दिया जवाब
चीटर कहकर चिढ़ाने वाले इंग्लिश फैन को डेविड वॉर्नर ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया है. सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार मीम्स और रील बनाने वाले वॉर्नर ने फैन को देखकर मस्ती भरे अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने गुस्सा करने या पलटकर जवाब देने के बजाय ऐसा किया. इससे पहले भी इंग्लैंड में वॉर्नर को फैंस चिढ़ा चुके हैं और तब बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे ओपनर ने अपनी दोनों जेबें निकालकर रख दी थीं.
Best one yet 😄
— Sri Lankan Cricket Podcast (@srilankancripod) June 16, 2023
#ashes #CricketTwitter #Ashes23 #Bazball #DavidWarner @davidwarner31 pic.twitter.com/QwcT9G16Y9
यह भी पढ़ें: Ashes 2023: जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया खास रिकॉर्ड, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
रोमांचक मोड़ पर पहुंचा पहला टेस्ट
एशेज सीरीज 2023 के पहले टेस्ट की बात करें तो 4 दिन का खेल खत्म होने के बाद मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. अभी तक दोनों ही टीमें बराबरी पर नजर आ रही हैं. इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 7 विकेट चाहिए जबकि ऑस्ट्रेलिया को 174 रन बनाने हैं. वॉर्नर का खरा फॉर्म एजबेस्टन में भी जारी रहा है और अब माना जा रहा है कि सीरीज के दूसरे टेस्ट में उन्हें ड्रॉप भी किया जा सकता है. मीडिया में ऐसी चर्चा भी है कि वॉर्नर इस साल के आखिरी तक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.
यह भी पढ़ें: जब एक गेंद पर इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बिना चौके-छक्के के ठोके 8 रन, जानें वीडियो में कैसे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
डेविड वॉर्नर को फैंस ने चीटर कहकर चढ़ाया, वीडियो में देखें फिर ऑस्ट्रेलिया ओपनर ने दिया कैसा रिएक्शन