डीएनए हिंदी: जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. हालांकि एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में वह पहली बार स्टंप आउट भी हुए. पहली बार स्टंप होने तक वह टेस्ट क्रिकेट में 11168 रन बना चुके थे. इसके साथ ही विराट और सचिन तेंदुलकर को भी उन्होंने पीछे छोड़ दिया है. जानें जो रूट के खास रिकॉर्ड के बारे में सब कुछ.
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
टेस्ट क्रिकेट में स्टंप आउट होने के रिकॉर्ड के मामले में जो रूट ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. जो रूट टेस्ट फॉर्मेट में पहली बार स्टंप आउट होकर पवैलियन लौटे. जो रूट के नाम टेस्ट क्रिकेट में 11168 रन दर्ज है. जब भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में पहली बार स्टंप आउट हुए थे तो वह 7419 रन बना चुके थे. विराट कोहली जब टेस्ट में पहली बार स्टंप आउट हुए तो वह 8195 रन बना चुके थे. इस लिहाज से जो रूट ने भारत के दो दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है. टेस्ट क्रिकेट में रूट के नाम 30 शतक दर्ज हैं और यहां भी वह विराट कोहली से आगे हैं.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे खिलाड़ी ने चयनकर्ताओं की लगाई क्लास, BCCI पर भी भड़के
शिवनारायण चंद्रपॉल हैं इस लिस्ट में सबसे ऊपर
वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल टेस्ट फॉर्मेट में पहली बार स्टंप आउट होने से पहले सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं. जब वह पहली बार टेस्ट क्रिकेट में स्टंप आउट हुए थे तो 11414 रन बना चुके थे. जो रूट की बात करें तो उन्हें टेस्ट में पहली बार स्टंप आउटऑस्ट्रेलिया के नॉथन लियोन टेस्ट फॉर्मेट में जो रूट को स्टंप आउट करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले किसी भी गेंदबाज ने जो रूट को टेस्ट फॉर्मेट में स्टंप आउट नहीं किया था. टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड शानदार है और अब तक वह 30 शतक जमाकर डॉन ब्रैडमेन को पीछे छोड़ चुके हैं. फैंस को उम्मीद है कि रूट अपने करियर में गावस्कर के शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: जब एक गेंद पर इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने ठोक दिए थे 8 रन, वो भी बिना चौके-छक्के के
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ashes 2023: जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया खास रिकॉर्ड, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे