डीएनए हिंदी: एशेज 2023 में (Ashes 2023) इंग्लैंड के दर्शक ऑस्ट्रेलियाई टीम को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. सैंडपेपर स्कैंडल के 5 साल बीतने के बाद भी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर का फैंस मजाक उड़ाते हैं. एजबेस्टन टेस्ट में इन दोनों खिलाड़ियों को इंग्लिश फैंस ने खूब परेशान किया. कुछ फैंस के स्मिथ के रोने का मजाक उड़ाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इससे पहले स्टेडियम की सीढ़ियां उतरते वक्त कुछ फैंस ने डेविड वॉर्नर का भी चीटर कहकर मजाक उड़ाया था.
स्टीव स्मिथ के रोने का उड़ाया मजाक
बता दें कि 2018 में सैंडपेपर गेट स्कैंडल के बाद तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन लगा था. इस बैन के बाद जब मीडिया के सामने स्टीव स्मिथ आए थे तो फफककर रो पड़े. इंग्लिश फैन उसी घटना की याद दिलाते हुए उनका मजाक उड़ा रहे थे और कह रहे थे कि प्लीज क्राए, वी हैव सीन यू क्राइंग ऑन टेली (प्लीज रोओ, हमने आपको टीवी पर रोते देखा है). हालांकि स्मिथ ने इसके बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और मुस्कुराते रहे.
Atmosphere 💀pic.twitter.com/Oxt4mQ860k
— Shivani (@meme_ki_diwani) June 19, 2023
यह भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर को फैंस ने चीटर कहकर चढ़ाया, वीडियो में देखें फिर ऑस्ट्रेलिया ओपनर ने दिया कैसा रिएक्शन
यह भी पढ़ें: Ashes 2023: जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया खास रिकॉर्ड, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
डेविड वॉर्नर को भी चीटर कहकर चिढ़ाया
एशेज के सीरीज में मैदान के बाहर भी दर्शकों के बीच काफी तनाव रहता है. मैच इंग्लैंड में हो रहे हों या ऑस्ट्रेलिया में, दर्शकों की ओर से हूटिंग बहुत आम बात है. इस बार भी कुछ फैंस ने खराब फॉर्म में चल रहे डेविड वॉर्नर को खूब चिढ़ाया. एक वीडियो वीडियो वायरल हुआ है जिसमें फैंस डेविड वॉर्नर का मजाक उड़ाते हुए उन्हें चीटर-चीटर कहकर खूब परेशान करते दिखे. मैच की बात करें तो एजबेस्टन टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 7 विकेट चटकाने होंगे. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को 174 रन बनाने होंगे. स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ashes 2023: एजबेस्टन में दर्शकों का माइंड गेम शुरू, स्टीव स्मिथ के रोने का उड़ाया मजाक