डीएनए हिंदी: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 जून से ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज (Ashes 2023) शुरू होने जा रही है. दोनों ही टीमों के लिए यह टेस्ट सीरीज जीतना प्रतिष्ठा का प्रश्न है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रच दिया है. अब कंगारुओं की कोशिश इंग्लैंड में इंग्लिश टीम को मात देने की होगी. हालांकि देखना यह है कि भारत के खिलाफ दोनों पारियों में असफल रहे डेविड वॉर्नर को प्लेइंग 11 में मौका मिलता है या नहीं. ऑस्ट्रेलियाई कोच ने दिग्गज ओपनर की फॉर्म पर बड़ा बयान दिया है.
ऑस्ट्रेलिया के कोच ने किया वॉर्नर का बचाव
ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने अपनी टीम के दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाजों का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा दोनों की क्षमता से हम वाकिफ हैं. मुझे लगता है कि इन्हें थोड़ा समय मिलना चाहिए. वॉर्नर ने भारत के खिलाफ पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन शायद उन्हें भाग्य का साथ नहीं मिला था. पूरी टीम को उन पर विश्वास है और हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही शानदार वापसी करेंगे. हम एशेज में उनसे उनकी पुरानी फॉर्म की उम्मीद कर रहे हैं. हेड कोच के बयान से तो फिलहाल ऐसा ही लग रहा है कि वॉर्नर पहले टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया से बाहर अर्शदीप इस टीम के लिए उखाड़ रहे विकेट, देखें खतरनाक गेंदबाजी का वीडियो
उस्मान ख्वाजा भी WTC Final में फेल रहे
डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से फेल रहे हैं जबकि उस्मान ख्वाजा ने पिछले साल वापसी के बाद शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. दोनों पारियों में मिलाकर वह सिर्फ 13 रन ही बना सके. एशेज में ऑस्ट्रेलिया की जीत के लिए जरूरी है कि दोनों ओपनर बल्लेबाज अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें. बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम टेस्ट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. इंग्लिश टीम इस वक्त आक्रामक माइंडसेट के साथ बैजबॉल क्रिकेट खेलने की वजह से काफी चर्चा में है.
यह भी पढ़ें: 1 गेंद पर बन गए 18 रन, समझिए कैसे हो गया ये ऐतिहासिक कारनामा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
डेविड वॉर्नर के लिए एशेज में नहीं है जगह?, कोच ने दिया ऑस्ट्रेलियाई ओपनर की फॉर्म पर बड़ा बयान