डीएनए हिंदी: एशेज सीरीज (Ashes 2023) का रोमांच भारत-पाकिस्तान मैच जैसे होता है. दर्शकों के माइंग गेम से लेकर विरोधी खिलाड़ियों की हूटिंग आम बात है. लॉर्ड्स टेस्ट के बाद तो यह विवाद अब राजनीति तक पहुंच गया है और दोनों देशों के प्रधानमंत्री भी इसमें कूद पड़े हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने बयान जारी कर बेन स्टोक्स का समर्थन किया था और कहा कि टीम जल्द जोरदार वापसी करेगी. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी पुरानी टीम लौट आई है जिसे सिर्फ जीतने की आदत है. उन्होंने यह भी कहा कि पूरे ऑस्ट्रेलिया को अपनी टीम की उपलब्धियों पर गर्व है.
ऋषि सुनक को ऑस्ट्रेलियाई पीएम का जवाब, अपनी टीम पर गर्व है
लॉर्ड्स टेस्ट में जॉनी बेयरेस्टो के रन आउट विवाद पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा था कि वह अपनी टीम के कप्तान के बयान का समर्थन है. लॉर्ड्स टेस्ट में जो हुआ वह खेल भावना के विपरीत था. अब इस पर सियासी जवाब भी आ गया है. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा है कि ऑस्ट्रेलिया अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ खड़ी है. अल्बनीज ने ट्वीट किया, 'मुझे ऑस्ट्रेलिया की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम पर गर्व है. हमारी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने शुरुआती दो एशेज मैच जीते हैं. इस उपलब्धि पर हमें गर्व है.'
I’m proud of our men’s and women’s cricket teams, who have both won their opening two #Ashes matches against England.
— Anthony Albanese (@AlboMP) July 3, 2023
Same old Aussies – always winning!
Australia is right behind @ahealy77, @patcummins30 and their teams and look forward to welcoming them home victorious 👏
यह भी पढ़ें: Jonny Bairstow की जिंदगी रही है बेहद मुश्किल, पिता की आत्महत्या से टूट गया था यह क्रिकेटर
यह भी पढ़ें: World Cup 2023 के लिए दादा को नहीं है अश्विन-जडेजा पर भरोसा, इस स्पिनर को मौका देने की बात कही
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
खिलाड़ियों के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के प्रधानमंत्री भिड़े, पढ़ें ऋषि सुनक को क्या बोले अल्बनीज