डीएनए हिंदी: लॉर्ड्स में एशेज 2-23 (Ashes 2nd Test) का दूसरा टेस्ट मैच खत्म हो चुका है. क्रिकेट प्रेमियों ने एक ऐतिहासिक मैच का लुत्फ उठाया. हालांकि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों से इंग्लैंड को हराया लेकिन बेन स्टोक्स की कप्तानी पारी की खूब तारीफ हो रही है. विराट कोहली ने भी इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान की तारीफ करते हुए उन्हें इस दौर का सबसे बड़ा प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी बताया है. कोहली ने जिस अंदाज में इंग्लिश कप्तान की तारीफ की है उसने फैंस को भी खूब प्रभावित किया है.
बेन स्टोक्स की तारीफ, लॉर्ड्स टेस्ट को बताया शानदार
इंग्लैंड की हार के बाद विराट कोहली ने ट्वीट कर खास तौर पर बेन स्टोक्स की तारीफ की है. उन्होंने कहा, 'मैंने बेन स्टोक्स मजाक में अपने साथ खेलने वाले सभी खिलाड़ियों में सबसे बड़ा प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी नहीं कहा था. उन्होंने सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है लेकिन ऑस्ट्रेलिया इस समय बहुत जबरदस्त है.' बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वक्त जोरदार लय में दिख रही है. एशेज सीरीज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हराया है.
I wasn’t joking about calling Ben Stokes the most competitive bloke I’ve played against. Innings of the highest quality but Australia is too good at the moment 👍
— Virat Kohli (@imVkohli) July 2, 2023
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में भी चली ऑस्ट्रेलिया की दादागीरी, इंग्लैंड के बैजबॉल क्रिकेट का कमिंस ब्रिगेड ने बैंड बजाया
बेन स्टोक्स ने खेली कप्तानी पारी लेकिन जीत नहीं दिला सके
लॉर्ड्स टेस्ट में 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कप्तानी पारी खेली. पांचवें दिन उन्होंने अपना शतक पूरा किया और तय लग रही हार को संघर्षपूर्ण चुनौती में बदल दिया. स्टोक्स ने 155 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली जिसमें 214 गेंदों का सामना किया. अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 9 छक्के जड़े. हालांकि, इस शानदार इनिंग के बाद भी इंग्लैंड को सीरीज में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों से यह मैच जीत लिया है और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. पहली पारी में शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है.
यह भी पढ़ें: Ben Stokes: छक्कों की हैट्रिक लगाकर बेन स्टोक्स ने जड़ा शतक, ICC ने किया सलाम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Virat Kohli ने बेन स्टोक्स के लिए कही दिल जीतने वाली बात, जानिए क्यों वायरल हो रहा किंग का रिएक्शन