आईपीएल 2025 में आंद्रे रसेल का बल्ला अबतक खामोश रहा था. शुरु के 6 मुकाबलों में रसेल की 4 बार बल्लेबाजी आई. जिसमें वो एक बार फिर दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके. इस सीजन 10 मैचों में रसेल 72 रन ही बना सके थे. जिसकी वजह से गत विजेता केकेआर पर अब प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरकार आंद्रे रसेल अपने रौद्र रुप में वापस आ गए. 

आंद्रे रसेल शुरु में सघर्षं करते हुए नजर आए. उन्होंने पहले 9 गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाए. ऐसा लग रहा था कि एक बार फिर रसेल रास्ते में लौट जाएंगे. मगर जैसे ही तेज गेंदबाजों की एंट्री उनके सामने हुए. वो अपने फिर अवतार में वापस आ गए. जिसके बाद रसेल ने ईडन गॉर्डन्स में चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी. 

आईपीएल 2025 में दिखा आंद्रे रसेल का रौद्र रुप 

आंद्रे रसेल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अपनी पारी का पहला रन छठीं गेंद पर बनाया. जिसकी अगली 3 गेंदों पर उन्होंने 2 सिंगल लिए. लेकिन उसके बाद आईपीएल 2025 में आंद्रे रसेल का पुराना रुप देखने को मिला.

 

उन्होंने अगली 16 गेंदों पर 6 छक्के जड़कर अपनी फिफ्टी पर पहुंच गए. रसेल ने 25 बॉल पर नाबाद 57 रन बनाए. जिसमें 4 चौके भी देखने को मिले. जिसने भी रसेल की पारी देखी वो एक बार फिर उनके फैन बन गए. 

यहां भी खबर पढ़े - विराट कोहली ने अवनीत कौर की कौन-सी तस्वीरों पर किया लाइक, जिसके लिए देनी पड़ी सफाई; देखें PHOTOS
 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
Andre Russell Scores 57 runs in 25 Balls after score only 2 runs in 9 balls hit 6 sixes
Short Title
'6,6,6,6,6,6' पहली 9 गेंदों पर सिर्फ 2 रन, फिर छह छक्कों से लगाई तूफानी फिफ्टी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Andre Russell
Date updated
Date published
Home Title

'6,6,6,6,6,6' पहली 9 गेंदों पर बनाए सिर्फ 2 रन, फिर छह छक्कों से लगाई तूफानी फिफ्टी; IPL में दिखा आंद्रे रसेल का रौद्र रूप
 

Word Count
338
Author Type
Author
SNIPS Summary
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आंद्रे रसेल रौद्र रुप में नजर आए. पहली 9 गेंदों पर उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए. लेकिन अगली 13 गेंदों पर चौके और छक्कों की झड़ी लगाकर इस सीजन की पहली फिफ्टी जड़ दी.