आईपीएल 2025 में आंद्रे रसेल का बल्ला अबतक खामोश रहा था. शुरु के 6 मुकाबलों में रसेल की 4 बार बल्लेबाजी आई. जिसमें वो एक बार फिर दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके. इस सीजन 10 मैचों में रसेल 72 रन ही बना सके थे. जिसकी वजह से गत विजेता केकेआर पर अब प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरकार आंद्रे रसेल अपने रौद्र रुप में वापस आ गए.
आंद्रे रसेल शुरु में सघर्षं करते हुए नजर आए. उन्होंने पहले 9 गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाए. ऐसा लग रहा था कि एक बार फिर रसेल रास्ते में लौट जाएंगे. मगर जैसे ही तेज गेंदबाजों की एंट्री उनके सामने हुए. वो अपने फिर अवतार में वापस आ गए. जिसके बाद रसेल ने ईडन गॉर्डन्स में चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी.
आईपीएल 2025 में दिखा आंद्रे रसेल का रौद्र रुप
आंद्रे रसेल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अपनी पारी का पहला रन छठीं गेंद पर बनाया. जिसकी अगली 3 गेंदों पर उन्होंने 2 सिंगल लिए. लेकिन उसके बाद आईपीएल 2025 में आंद्रे रसेल का पुराना रुप देखने को मिला.
HAMMERED, ft. Andre Russell 🔨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
He breaks the shackles with a couple of powerful strikes! 🔥
Updates ▶ https://t.co/wg00ni9CQE#TATAIPL | #KKRvRR | @Russell12A pic.twitter.com/A0awr1owhP
𝙍𝙪𝙨𝙨𝙚𝙡𝙡 𝙈𝙖𝙣𝙞𝙖 𝙖𝙩 𝙀𝙙𝙚𝙣 𝙂𝙖𝙧𝙙𝙚𝙣𝙨 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
Display of brute force from #KKR's very own Andre Russell 💥
Updates ▶ https://t.co/wg00ni9CQE#TATAIPL | #KKRvRR | @Russell12A pic.twitter.com/YfXiU3dF6h
उन्होंने अगली 16 गेंदों पर 6 छक्के जड़कर अपनी फिफ्टी पर पहुंच गए. रसेल ने 25 बॉल पर नाबाद 57 रन बनाए. जिसमें 4 चौके भी देखने को मिले. जिसने भी रसेल की पारी देखी वो एक बार फिर उनके फैन बन गए.
यहां भी खबर पढ़े - विराट कोहली ने अवनीत कौर की कौन-सी तस्वीरों पर किया लाइक, जिसके लिए देनी पड़ी सफाई; देखें PHOTOS
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

'6,6,6,6,6,6' पहली 9 गेंदों पर बनाए सिर्फ 2 रन, फिर छह छक्कों से लगाई तूफानी फिफ्टी; IPL में दिखा आंद्रे रसेल का रौद्र रूप