डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 में खिताबी जीत के साथ क्रिकेट करियर पर विराम लगाने वाले भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी ने अपने एक बयान ने तहलका मचा दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बीसीसीआई के पूर्व अक्ष्यक्ष ने उनका करियर बर्बाद कर दिया. रायुडू ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल 2023 का खिताब जीता और अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया. रायडू ने वर्ल्डकप 2019 में न चुने जाने के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. रायुडू ने सिर्फ बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष पर ही आरोप नहीं लगाया बल्कि उन्होंने बीसीसीआई के पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद को भी कटघरे में खड़ा कर दिया.
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान की ऐसी फील्डिंग देख सिर पकड़ लेंगे, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी!
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शिवलाल यादव के कारण मैं लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए नहीं खेल सका. शिवलाल ने अपने बेटे का करियर बनाने के लिए मेरा करियर बर्बाद कर दिया. उन्होंने बताया कि जब वह छोटे थे, तब से हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में राजनीति शुरू हो चुकी थी. शिवलाल यादव ने अपने बेटे अर्जुन यादव को टीम इंडिया में खिलाने के लिए मुझे परेशान किया गया. उस समय मैं अर्जुन यादव से बेहतर खेल रहा था, यही वजह है कि उन्होंने मुझे दरकिनार करने की कोशिश की.
रायडू को किया गया परेशान, सुनाई गई गालियां
रायुडू ने सेलेक्शन कमेटी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने बताया कि जब मैंने 2003-04 में अच्छा प्रदर्शन किया, तो सेलेक्शन कमेटी बदल गई और शिवलाल यादव के करीबी इसमें शामिल हो गए, इसलिए मुझे मौका नहीं मिला. उन्होंने 4 साल तक किसी को मुझसे बात तक नहीं करने दी थी. शिवलाल यादव के छोटे भाई ने मुझे गालियां तक दी थी. उन्होंने मुझे मानसिक रूप से परेशान करने कोशिश की. उन्होंने भेदभाव का आरोप भी लगाया. रायुडू को इतना परेशान किया गया कि उन्हें हैदराबाद छोड़कर आंध्र प्रदेश जाना पड़ा. 2010 में मुंबई इंडियंस से जुड़ने के बाद रायुडू का क्रिकेट ग्राफ ऊपर जाने लगा.
यह भी पढ़ें: Ban Vs Afg Test: बांग्लादेश के दो खिलाड़ियों ने लगाई अफगानिस्तान की लंका, बनाया दोहरे शतक का रिकॉर्ड
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अंबाती रायुडू के बयान ने मचाया तहलका, 'BCCI के पूर्व अध्यक्ष ने बर्बाद किया मेरा करियर