डीएनए हिंदी: स्टिंग ऑपरेशन सामने आने के बाद मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से यह पद खाली है और फिलहाल शिवसुंदर दास कार्यवाहक तौर पर मुख्य चयनकर्ता की भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि अब ऐसी चर्चा है कि शुक्रवार को अजित अगरकर को मुख्य चयनकर्ता (Ajit Agarkar Chief Selector) बनाए जाने का ऐलान किया जा सकता है. बता दें कि अगरकर भी मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की ही तरह मुंबई के हैं. पहले ऐसी खबरें भी थीं कि बोर्ड ने इस पद के लिए विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग से संपर्क किया है. हालांकि वीरू ने ऐसी खबरों को कोरी अफवाह ही बताया.
एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनने की होगी जिम्मेदारी
अजित अगरकर के पद संभालते ही उन्हें सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम चुननी होगी. पहले एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी जाने वाली टीम पर पूरे देश की नजर होगी. मुंबई के अगरकर और रोहित शर्मा की इस जोड़ी पर पूरे देश की नजर रहने वाली है. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल भारतीय टीम ही अहमदाबाद में खेले जाने वाले फाइनल में ट्रॉफी उठाए. बताया जा रहा है कि 30 जून को औपचारिक तौर पर मुख्य चयनकर्ता के साथ ही महिला टीम के लिए हेड कोच के नाम का भी ऐलान हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant ने इंस्टा बायो में बदला अपना डेट ऑफ बर्थ, जन्म की सही तारीख देख फैंस क्यों हो रहे इमोशनल?
खिलाड़ी से लेकर कोचिंग तक का है अगरकर को अनुभव
अजित अगरकर के पास बतौर खिलाड़ी अच्छा अनुभव है और वह पहले दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. इसके अलावा वह कई कार्यक्रमों में बतौर एक्सपर्ट भी हिस्सा लेते रहे हैं और घरेलू क्रिकेट को बखूबी समझते हैं. अजीत अगरकर के नाम 26 टेस्ट मैचों में 59 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 191 वनडे मैचों में 288 विकेट चटकाए हैं. अगरकर ने आईपीएल के 42 मैच खेले हैं और 29 विकेट लिए हैं. अगरकर ने टेस्ट में एक शतक भी लगाया है. अब तक इस पूर्व क्रिकेटर ने ऐसी खबरों की पुष्टि नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं और शुक्रवार को औपचारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर बड़ा अपडेट, इस बड़े टूर्नामेंट के साथ करेंगे वापसी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वीरेंद्र सहवाग नहीं यह खिलाड़ी बनेगा अगला मुख्य चयनकर्ता, रोहित शर्मा से है खास कनेक्शन