अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद काफी आत्मविश्वास में दिखाई दे रहे हैं.  उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले कहा कि अब उनकी टीम को कोई दूसरी टीम भी हल्के में नहीं लेगी. 

इंग्लैंड के खिलाफ इब्राहिम जादरान ने 177 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. जिसके बाद गेंदबाजी में अजमतुल्लाह उमरजई ने अपनी गेंदबाजी से कमाल कर दिया.

इन दोनों के प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान का सफर अभी चैंपियंस ट्रॉफी में जारी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला जीतने पर पहली बार अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. 

क्या बोले हेड कोच जोनाथन ट्रॉट 

इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जब से मैं कोच बना हूं, हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन बार खेला है और हमने हर मैच में चुनौती दी है इसलिए हमें इससे बहुत आत्मविश्वास लेना चाहिए

जोनाथन ट्रॉट ने आगे कहा कि मैं खिलाड़ियों से भी यही कहता हूं कि  अफगानिस्तान को फिर कभी हल्के में नहीं लिया जाएगा. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा है रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच अबतक कुल 4 वनडे मैच खेले गए हैं. सारे मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है. ऐसे में अफगानिस्तान अपने इस रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेगी. 

मगर पिछले साल खेले गए टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को धुल चटा चुकी है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियन टीम में अफगानिस्तान को हल्के में नहीं  लेगी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Afghanistan Coach Jonathan Trott Major warning to Australia will never be taken lightly again
Short Title
जोनाथन ने दी ऑस्ट्रेलिया को वॉर्निंग, इंग्लैंड से मिली जीत के बाद भरी हुंकार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jonathan Trott
Date updated
Date published
Home Title

अफगानिस्तान के हेड कोच ने दी ऑस्ट्रेलिया को वॉर्निंग, इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद भरी हुंकार

Word Count
275
Author Type
Author
SNIPS Summary
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड को मात देने के बाद अफगानिस्तान का आत्मविश्वास शिखर पर हैं. हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को मुकाबले से पहले वॉर्निंग दे दी है.