चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने आखिरी दौर में है. जिसका फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाएगी. हालांकि इस टूर्नामेंट के खत्म होते ही कई दिग्गज क्रिकेटर संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.
जिसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा से लेकर बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर महमूदुल्लाह रियाद का नाम शामिल हैं. वही कई खिलाड़ी तो चैंपियंस ट्रॉफी के बीच में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम का नाम है.
चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के बाद ये क्रिकेटर कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

रोहित शर्मा
भारत के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में टीम की कमान संभाल रहे हैं. मगर कयास लगाए जा रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के जीतने पर वो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. हिटमैन ने टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी जीतने पर यहीं काम किया था.

रवींद्र जडेजा
भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. जडेजा की उम्र 36 साल हो चुकी है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट उनको भविष्य में प्लान का हिस्सा नहीं मना रही है. जिसकी वजह से वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.

मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही इस टूर्नांमेंट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. ऐसे में उम्मीद है कि वो जल्द ही इसकी घोषणा कर सकते हैं.

मोहम्मद शमी
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने काफी लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है. शमी चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. मगर उनकी फिटनेस और उम्र को देखकर लगता है कि वो इस आईसीसी टूर्नामेंट के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

महमूदुल्लाह रियाद
बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर महमूदुल्लाह रियाद काफी लंबे अरसे से क्रिकेट खेल रहे हैं. वो 39 साल के हो चुके हैं. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. हाल ही में बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने संन्यास की ऐलान कर दिया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खत्म हो सकता है इन खिलाड़ियों का करियर, लिस्ट में दिग्गज क्रिकेटरों के नाम