चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने आखिरी दौर में है. जिसका फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाएगी. हालांकि इस टूर्नामेंट के खत्म होते ही कई दिग्गज क्रिकेटर संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

जिसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा से लेकर बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर महमूदुल्लाह रियाद का नाम शामिल हैं. वही कई खिलाड़ी तो चैंपियंस ट्रॉफी के बीच में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और बांग्लादेश के विकेटकीपर  मुशफिकुर रहीम का नाम है.

चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के बाद ये क्रिकेटर कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

rohit

रोहित शर्मा 

भारत के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में टीम की कमान संभाल रहे हैं. मगर कयास लगाए जा रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के जीतने पर वो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. हिटमैन ने टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी जीतने पर यहीं काम किया था. 

jadeja

रवींद्र जडेजा 

भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं.  जडेजा की उम्र 36 साल हो चुकी है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट उनको भविष्य में  प्लान का हिस्सा नहीं मना रही है. जिसकी वजह से वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. 

nabi

मोहम्मद नबी 

अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही इस टूर्नांमेंट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. ऐसे में उम्मीद है कि वो जल्द ही इसकी घोषणा कर सकते हैं. 

shami

मोहम्मद शमी 

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने काफी लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है. शमी चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. मगर उनकी फिटनेस और उम्र को देखकर लगता है कि वो इस आईसीसी टूर्नामेंट के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. 

Mahmudullah

महमूदुल्लाह रियाद

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर महमूदुल्लाह रियाद काफी लंबे अरसे से क्रिकेट खेल रहे हैं. वो 39 साल के हो चुके हैं. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. हाल ही में बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने संन्यास की ऐलान कर दिया था. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
5 legends who can take retirement after Champions Trophy 2025 Rohit Sharma to Ravindra Jadeja in the list
Short Title
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खत्म हो सकता है इन खिलाड़ियों का करियर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
champions trophy
Date updated
Date published
Home Title

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खत्म हो सकता है इन खिलाड़ियों का करियर, लिस्ट में दिग्गज क्रिकेटरों के नाम

Word Count
383
Author Type
Author
SNIPS Summary
कई दिग्गज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर सकते हैं. आइए जानें इस लिस्ट में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं.