मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से मात दे दी है. वही इस हार के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाले दूसरी टीम बन गई है.
जिसमें रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का धमाल देखने को मिला. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए. जिसका पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम सिर्फ 117 रन पर ढेर हो गई.
राजस्थान की शुरुआत काफी खराब रही थी. रॉयल्स के दोनों ओपनर बल्लेबाज पारी के पहले 2 ओवर में आउट हो गए थे. जिसके बाद बुमराह ने रियान पराग और शिमरॉन हेटमायर को अपनी जाल में फंसा लिया.
राजस्थान की आधी टीम 47 रन के भीतर पवेलियन लौट चुकी थी. जिसके बाद शुभम दूबे ने थोड़े शॉट लगाए. मगर हार्दिक की पहली गेंद पर शुभम भी चलते बने.
आरआर के लिए सबसे ज्यादा रन जोफ्रा आर्चर के बल्ले से देखने को मिले. जिन्होंने 30 रनों की पारी खेली और आखिरी विकेट के रुप में आउट हुए.
मुंबई इंंडियंस के लिए कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट ने 3-3 विकेट लिए. वही जसप्रीत बुमराह के खाते में 2 सफलता आई. जबकि हार्दिक पांड्या और दीपक चाहर ने 1-1 विकेट झटके
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को जबरदस्त शुरुआत मिली. रोहित और रिकेल्टन के बीच पहले विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी देखने को मिली. जिसके बाद रयान रिकेल्टन 61 रन के स्कोर पर महेश तीक्षणा का शिकार बन गए. उसके थोड़ी देर बाद ही रोहित शर्मा भी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में 53 रन के स्कोर पर रियान पराग का शिकार बन गए.
वही सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के बीच 94 रनों की पार्टनशिप हुई. जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए. हार्दिक और सूर्या दोनों ने नाबाद 48 रन बनाए.
RR VS MI Highlights: मुंबई इंडियंस ने लगाया जीत का सिक्सर, राजस्थान IPL से बाहर होने वाली बनी दूसरी टीम