रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के 8वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रन से मात दे दी. आरसीबी की ये लगातार दूसरी जीत है. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे.
जिसका पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स सिर्फ 146 रन ही बना सकी. जिसमें महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 30 रनों की पारी खेली. उनके अलावा रचिन रविंद्र ने 41 रन बनाए.
आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट जोश हेजलवुड ने झटके. उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए. वही यश दयाल और लियाम लिविंगस्टोन के नाम 2 - 2 सफलता रही. जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट झटका.
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी को अच्छी शुरूआत मिली. विराट कोहली (31) और फिल सॉल्ट (32) ने पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी निभाई. मगर जल्द ही 2 झटके लग गए. जिसके बाद कप्तान रजत पाटीदार ने कमान संभाली और अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने 51 रनों की पारी खेली.
आखिर में टिम डेविड ने नाबाद 8 गेंदों पर 22 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसके बाद बाद आरसीबी 20 ओवर में 196 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नूर अहमद ने 3 विकेट लिए. वही मथीश पाथिराना ने 2 सफलता अपनी झोली में डाली. इसके अलावा खलील अहमद और रविचंद्रन अश्विन को 1-1 विकेट मिला.
CSK vs RCB highlights: आरसीबी ने जीता चेन्नई का किला, 17 साल के सूखे को किया खत्म