पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से शिकस्त देकर आईपीएल 2025 की दूसरी जीत दर्ज कर ली. जिसमें प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए. जिसका पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने मात्र 16. 2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
पंजाब किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. प्रियांश आर्या 8 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन उसके बाद प्रभसिमरन और अय्यर के बीच 90 रनों की साझेदारी देखने को मिली. जिसके बाद दिग्वेश राठी के तीसरे ओर में आयुष बडोनी और रवि बिश्नोई ने मिलकर उनका शानदार कैच लिया है. प्रभसिमरन ने 34 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली.
वही श्रेयस अय्यर ने नाबाद 30 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. जबकि नेहल वढेरा ने 25 बॉल पर नाबाद 43 रन बनाए. लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट दिग्वेश राठी के नाम दर्ज हुए. जिन्होंने 2 विकेट झटके.
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही. लखनऊ ने पावरप्ले में 3 विकेट गंवा दिए. जिसके बाद पूरन और आयुष के बीच साझेदारी देखने को मिली. मगर 44 रनों के स्कोर पर पूरन का विकेट चहल ने झटक लिया.
जिसके बाद आखिरी में बडोनी और समद ने मिलकर लखनऊ को 171 रनों तक पहुंचाया. पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट अर्शदीप सिंह के नाम रहा. जिन्होंने 3 विकेट झटके. वही मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल और ग्लेन मैक्सेवल के खाते में 1-1 सफलता आई.
LSG vs PBKS: प्रभसिमरन-अय्यर के आगे नहीं चला लखनऊ का भौकाल, घर पर मिली 8 विकेट से हार