चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से मात देकर. पिछली लगातार 4 हारों के बाद जीत मिली है. वही केकेआर को एक बार फिर करीबी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट 179 रन बनाए. जिसका पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.4 ओवर में 8 विकेट खोकर 183 रन बना लिए. जिसमें डेवाल्ड ब्रेविस और उर्विल पटेल के बल्ले से धमाकेदार पारी देखने को मिली.
चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत काफी खराब हुई थी. उन्होंने आयुष म्हात्रे का विकेट 0 रन के स्कोर पर गंवा दिया. वही डेवॉन कॉनेव एक बार फिर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
उर्विल पटेल ने अपने डेब्यू मैच में 11 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली. जिसकी वजह से चेन्नई मैच में बनी रही. वही डेवाल्ड ब्रेविस ने वैभव अरोड़ा के 1 ओवर में 30 रन बनाए. जिससे केकेआर मैच में पीछा चला गया. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वैभव अरोड़ा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वही हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए. वही आंद्रे रसेल को 1 सफलता मिली.
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. वही आंद्रे रसेल के बल्ले से 38 रनों की धमाकेदार पारी देखने को मिली. जबकि मनीष पांडे ने 36 की अच्छी पारी खेली. वही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट नूर अहमद ने लिए. रवींद्र जडेजा और अंशुल कंबोज ने 1-1 विकेट लिए.
KKR vs CSK: रोमांचक मुकाबले में जीती चेन्नई सुपर किंग्स, केकेआर को 2 विकेट से मिली हार