गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से मात दे दी है. जिसके साथ ही गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच गई है. वही हैदराबाद के लिए टॉप-4 में पहुंचना लगभग मुश्किल हो गया है.
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए. जिसमें शुभमन गिल और जोस बटलर के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली.
जिसके बाद 225 रनों की पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 186 रन बना सकी. जिसमें अभिषेक शर्मा के बल्ले से सबसे ज्यादा 74 रन देखने को मिले. वही हेनरिक क्लासेन ने 23 रन की पारी खेली.
इसके अलावा आखिरी में नीतीश कुमार रेड्डी ने 10 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए. वही पैट कमिंस 19 रन बनाकर नाबाद रहे. गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को 2-2 विकेट मिले. वही ईशांत शर्मा और गेराल्ड कोएत्ज़ी को 1-1 सफलता मिली.
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने कमाल की बैंटिग का मुजायारा पेश किया. दोनो बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी निभाई. साई सुदर्शन 48 रन के स्कोर पर जीशान अंसारी का शिकार बन गए. जिसके बाद जोस बटलर और शुभमन ने 62 रन की पार्टनशिप निभाई. शुभमन 76 रन के स्कोर पर रन आउट का शिकार हो गए. उसके बाद जोस बटलर ने 62 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसकी वजह से गुजरात 20 ओवर में 224 रन बना सकी.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जयदेव उनादकट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए. वही जीशान अंसारी और पैट कमिंस को 1-1 विकेट मिले.
GT vs SRH Highlights: शुभमन गिल की आंधी में उड़ी हैदराबाद, गुजरात टाइटंस ने 38 रन से जीता मैच