दिल्ली कैपिटल्स ने फाफ डु प्लेसिस और जेक फ्रेजर-मैक्गर्क की दम पर बड़ी आसानी से सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से धुल चटा दी. हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद 20 ओवर में एसआरएच 163 रन पर ढेर हो गई. जिसका पीछा करते हुए दिल्ली ने 16 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
फाफ डु प्लेसिस और जेक फ्रेजर-मैक्गर्क ने पहले विकेट के लिए 81 रनों की अहम साझेदारी निभाई. जिसके बाद जीशान अंसारी के दूसरे ओवर दोनों ओपनर बल्लेबाज अपना विकेट दे बैठे. फाफ डु प्लेसिस ने 50 रन बनाए. तो वही जेक फ्रेजर-मैक्गर्क के बल्ले से 38 रनों की पारी देखने को मिली. इसके अलावा अभिषेक पोरेल ने नाबाद 32 रनों की अहम पारी खेली. पोरेल ने छ्क्का लगाकर दिल्ली को जीत दिलाई. वही केएल राहुल ने 15 और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 21 रन बनाए.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जीशान अंसारी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. उनके अलावा किसी भी गेंदबाज को सफलता नहीं मिल सकी.
पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. उन्होंने पावरप्ले में ही अपने 4 विकेट गंवा दिए. जिसके बाद अनिकेत वर्मा और हेनरिक क्लासेन के बीच 77 रनों की साझेदारी देखने को मिली.
लेकिन मोहित शर्मा ने क्लासेन को 32 रन पर आउट करके इसे तोड़ दिया. जिसका बाद किसी भी बल्लेबाज ने अनिकेत का साथ नहीं दे सके. अनिकेत वर्मा ने हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली. ॉ
दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. वही कुलदीप यादव की झोली में 3 सफलता आई. जबकि 1 विकेट मोहित शर्मा के खाते में आया .
DC vs SRH: दिल्ली की लगातार दूसरी जीत, SRH को 7 विकेट से मिली हार