सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से मुकाबला हरा दिया. जिसमें हर्षल पटेल और कामिंडु मेंडिस ने शानदार प्रदर्शन किया. जिसकी वजह से हैदराबाद को पहली बार चेपॉक स्टेडियम में जीत मिली है. 

चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.5 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 154 रन ही बना सकी. जिसका पीछा करते हुए हैदराबाद ने 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. 

सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उन्होंने रनों का पीछा करते हुए दूसरी गेंद पर ही अभिषेक शर्मा का विकेट गंवा दिया. जिसके बाद हेड और किशन के बीच 37 रनों की साझेदारी हुई. मगर उनकी पार्टनरशिप को अंशुल कंबोज ने तोड़ दिया. वही हेनरिक क्लासेन भी 7 रन बनाकर आउट हो गए. 

जिसके बाद ईशान किशन और अनिकेत वर्मा के बीच 36 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन ईशान 44 रन के स्कोर पर नूर अहमद का शिकार बन गए. इसके थोड़ी देर बाद ही अनिकेत वर्मा भी पवेलियन लौट गए. आखिरी में कामिंडु मेंडिस के बल्ले से नाबाद 32 रनों की पारी देखने को मिली. वही नीतीश कुमार ने नाबाद 19 रन बनाए. जिसकी वजह से हैदराबाद को जीत मिल गई.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट नूर अहमद को मिले. वही रवींद्र जडेजा, अंशुल कंबोज और खलील अहमद के हाथों में 1-1 सफलता आई. 

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को पारी के पहली बॉल पर ही शेख रशीद का झटका लग गया. जिसके बाद सैम करन और आयुष म्हात्रे के बीच 39 रन की पार्टनशिप देखने को मिली. सैम सिर्फ 9 रन बनाकर हर्षल का शिकार बन गए. वही आयुष 30 रन पर आउट हो गए. 

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डिवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. वही आखिरी में दीपक हुड्डा के बल्ले से 22 रन देखने को मिली. जिसकी वजह से सीएसके 150 रन के आंकड़े को पार कर पाई. 

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट हर्षल पटेल ने झटके. वही पैट कमिंस और जयदेव उनादकट को 2-2 विकेट मिले. जबकि मोहम्मद शमी और कामिंडु मेंडिस के खाते में 1-1 सफलता आई. 

Url Title
CSK vs SRH live score ipl 2025 Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad live hindi blog ms dhoni vs pat cummins
Created by
Published by
Updated by
Image
Language
Hindi
Date published
Date updated
Home Title

CSK vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने पहली बार भेदा चेपॉक का किला, सीएसके को मिली 5 विकेट से हार