डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में मेन इन ब्ल्यू ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. तीसरा और आखिरी मुकाबला हैदराबाद में 25 सितंबर को खेला जाएगा. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में 90 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने चार विकेट खोकर 7.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
टॉस जीतकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. कंगारुओं की शुरुआत खराब रही और टीम को दूसरे ही ओवर में कैमरून ग्रीन के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद अक्षर पटेल ने दो खतरनाक बल्लेबाजों को पवेलियन भेज ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी. उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को पहली गेंद पर बोल्ड कर दिया और फिर टिम डेविड को भी चलता कर टीम को तीसरी सफलता दिलाई.
इसके बाद एरॉन फिंच ने मैथ्यू वेड के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 50 के भीतर जसप्रीत बुमराह ने फिंच को शानदार यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. स्टीव स्मिथ के साथ मैथ्यू वेड ने पूरे 8 ओवर खेले और टीम को 90 तक पहुंचा दिया. आखिरी ओवर में वेड ने हर्षल पटेल के ओवर में 19 रन बनाए लेकिन स्मिथ आखिरी गेंद पर रनआउट हो गए.
Jasprit Bumrah Yorker: खतरनाक यॉर्कर से फिंच की उड़ गई गिल्लियां, बुमराह की तारीफ में किया ये काम
91 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत धमाकेदार रही और पहले तीन ओवर में ही 40 रन बना लिए हालांकि इस दौरान केएल राहुल 10 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और 11 रन बनाकर एडम जांपा का शिकार हो गए. हार्दिक पंड्या भी 9 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन रोहित जमे रहे और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया.
आखिरी ओवर में जीत के लिए भारत को 9 रन बनाने थे. दिनेश कार्तिक ने पहली दो गेंदों पर पहले छक्का और फिर चौका जड़कर भारत को जीत दिला दी. रोहित शर्मा 20 गेंदों में 46 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और चार छक्के जड़े. जबकि दिनेश कार्तिक 2 गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IND vs AUS T20: रोहित शर्मा ने नागपुर में मचाया कोहराम, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से धोया