डीएनए हिंदी: भारतीय गेंदबाजों के लिए खुशखबरी है. पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 209 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था, जिसके बाद से कप्तान Rohit Sharma के साथ-साथ तेज गेंदबाजों की लगातार आलोचना हो रही है. अब उन गेंदबाजों के पास अपने आलोचकों को करारा जवाब देने का शानदार मौका है. चलिए जानते हैं कैसे भारतीय तेज गेंदबाज नागपुर में पलटवार कर सकते हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टॉस जीतने वाली टीम इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं. वजह है, मैच के साथ-साथ पिच का स्लो हो जाना. आप जानकर हैरान होंगे कि टी20 क्रिकेट में इस पिच पर दूसरी पारी का औसत स्कोर सिर्फ 128 रन है.
दूसरी पारी में पिच हो जाती है स्लो
रोहित शर्मा के बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं ऐसे में टॉस जीतकर भारतीय टीम बल्लेबाजी करती है तो दो फायदें होंगे. पहले हमारे बल्लेबाज खुलकर शॉट खेल सकेंगे और दूसरी पारी में गेंदबाजों के लिए यह पिच स्वर्ग बन जाती है तो वो ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों पर दबाव बना सकते हैं, हालांकि दोनों टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको पिच या कंडिशन से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता.
सिर्फ एक मैच जीता है भारत
इस मैदान पर 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं जिसमें सिर्फ 3 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया यहां पहली बार कोई टी20 मुकाबला खेलेगी. जबकि भारतीय टीम अब तक तीन में से सिर्फ एक मैच जीतने में सफल रही है. इस मैदान पर आखिरी टी20 मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया था जहां भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 30 रन से हराया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

IND vs AUS 2nd T20 Nagpur Pitch Report
VCA Stadium में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए चेज करना नहीं होगा आसान, जानें वजह