डीएनए हिंदी: नागपुर में एक बार फिर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली. रोहित ने इस मुकाबले में एक छोर को संभाले रखा और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. उन्होंने अपनी पारी में 20 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और चार छक्के शामिल थे. रोहित की इस धमाकेदार पारी के बाद फैंस काफी खुश है. रोहित ने के साथ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भी इस मुकाबले में अहम योगदान दिया और 2 गेंदों में 10 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. जिसके बाद देखें फैंस किस तरह का रिएक्शन दे रहे हैं.
This knock will be remembered for long Ro 🤩 You were outstanding today. Great victory 👏👏 #RohitSharma #TeamIndia #INDvAUS
— Vinay Kumar R (@Vinay_Kumar_R) September 23, 2022
Nee Avva Thaggedhe Le 💥
— RVCJ Telugu (@rvcj_telugu) September 23, 2022
India Won ❤️❤️
.#RohitSharma #IndvsAus #INDvAUS #ThaggedheLe #Pushpa #AlluArjun #RvcjTelugu pic.twitter.com/GXPsO0PJbZ
Couple of mammoth hits from 'HitMan' !!
— OneCricket (@OneCricketApp) September 23, 2022
Rohit Sharma has now hit the most number of sixes in T20Is#INDvAUS #Nagpur #RohitSharma pic.twitter.com/yyuHmvgQhk
Rohit Sharma has now become the leading six hitter in T-20i with 175 sixes.
— ⧼ʀᴏʜɪᴛᴹᴵ⁻ᴵᶜᵀ🇮🇳 (@Rokum45) September 23, 2022
Your glory of hitting sixes is unmatchable man ❤️#RohitSharma | #INDvAUS pic.twitter.com/P4630eTH86
टी20 फॉर्मेट का नया सिक्सर किंग
रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में चार लंबे छक्के जड़कर टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने 176 छक्के लगाए हैं. न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्तिल ने 172 छक्के लगाए हैं और वो इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. तीसरे स्थान पर मौजूद क्रिस गेल ने 124 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा वो इतिहास के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 बाउंड्रीज लगाई हैं.
Rohit sharma has skills, technique and jazba the perfect mix when you are chasing 11 runs per over. One player all formats. @ImRo45 #INDvsAUS
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) September 23, 2022
पहले टी20 मुकाबले में हारने के बाद भारतीय टीम को नागपुर में जीत की दरकार थी. बारिश के कारण आउटफील्ड गीला हो चुका था और मैच देरी से शुरू हुआ. 8-8 ओवर के इस मैच रोहित ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. निर्धारित 8 ओवर में कंगारुओं ने एरॉन फिंच के 31 और मैथ्यू वेड के 45 रनों की बदौलत टीम को 8 ओवर में 90 तक पहुंचा दिया.
IND vs AUS T20: रोहित शर्मा ने नागपुर में मचाया कोहराम, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से धोया
91 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही लेकिन केएल राहुल 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ज्यादा देर तक रोहित का साथ नहीं निभा सके. दूसरी ओर रोहित जमे रहे और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया, इसके बाद आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर दिनेशा कार्तिक ने एक छक्का और एक चौका जड़कर मैच जिता दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नागपुर में Rohit Sharma ने रचा इतिहास, बन गए दुनिया के नए सिक्सर किंग